Unnao:छात्र को सपने में आए बाबा श्याम, पीपल के नीचे खोदाई में मिली खाटू श्याम की मूर्ति, पूजा-अर्चना शुरू - Unnao Student Dreamt Of Baba Shyam And During Excavation Under A Peepal Tree An Idol Of Khatu Shyam Was Found

Unnao:छात्र को सपने में आए बाबा श्याम, पीपल के नीचे खोदाई में मिली खाटू श्याम की मूर्ति, पूजा-अर्चना शुरू - Unnao Student Dreamt Of Baba Shyam And During Excavation Under A Peepal Tree An Idol Of Khatu Shyam Was Found

विस्तार Follow Us

उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बिचपरी गांव में पीपल के पेड़ के पास खोदाई में खाटू श्याम की छोटी मूर्ति निकली। जानकारी हुई तो भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने पूजा भी की। बी-फार्मा के छात्र के अनुसार उसे सपना आया कि पीपल के पेड़ के पास खाटू श्याम की मूर्ति है। घर वालों को बताया तो खोदाई की गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
तहसील प्रशासन का कहना है कि जांच कराई जाएगी। बिचपरी गांव निवासी मनोहर लाल का बेटा अमरपाल (25) इटावा में रहकर बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। अमरपाल ने बताया कि 15 दिन पहले स्वप्न में देखा कि घर के बाहर स्थित पीपल के पेड़ के पास मूर्ति है। सात जनवरी को वह गांव पहुंचा और परिजनों को स्वप्न की बात बताई। विज्ञापन विज्ञापन

Unnao student dreamt of Baba Shyam and during excavation under a peepal tree an idol of Khatu Shyam was found

चबूतरा बनाने की तैयारी करते ग्रामीण - फोटो : amar ujala

लोगों ने पूजा-अर्चन शुरू की
बुधवार सुबह परिजनों ने पेड़ के पास खोदाई की। करीब डेढ़ फीट नीचे पीली धातु की खाटू श्याम की मूर्ति निकली। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने पूजा-अर्चन भी शुरू कर दिया है। ग्रामीण इस स्थान चबूतरा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। एसडीएम प्रज्ञा पांडे ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।

View Original Source