Up:आधार सेवा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था...आसानी से अपडेट कराएं बायोमीट्रिक; 12 केंद्रों पर अलग से बने काउंटर - Up: Special Arrangements At Aadhaar Service Centers...update Your Biometrics Easily; Separate Counters Set Up

Up:आधार सेवा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था...आसानी से अपडेट कराएं बायोमीट्रिक; 12 केंद्रों पर अलग से बने काउंटर - Up: Special Arrangements At Aadhaar Service Centers...update Your Biometrics Easily; Separate Counters Set Up

विस्तार Follow Us

प्रदेश के 12 जिलों के आधार सेवा केंद्रों पर अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए न तो एप्वाइंमेंट लेना पड़ेगा और न ही कतार में लगना होगा। केंद्रों पर दो काउंटर सिर्फ इसी के लिए बनाए गए हैं। काउंटर पहुंचिए और बायोमीट्रिक अपडेट कराइए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दरअसल पांच साल और 15 साल की उम्र पूरी होने के बाद आधार में बायोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आधार अपडेट नहीं है तो विद्यार्थियों के एडमिशन से लेकर तमाम योजनाओं में पेंच फंसता है। क्योंकि इसके लिए आधार का अपडेट होना जरूरी है।  विज्ञापन विज्ञापन

अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए 12 केंद्रों पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं। ये केंद्र लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गोंडा, और सहारनपुर जिले में हैं। 

यूआईडीएआई के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर पहुंचकर एक सामान्य फॉर्म भरकर देना होगा उसके बाद उसका बायोमीट्रिक अपडेट कर दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी शुल्क भी नहीं देनी होगी।

View Original Source