Up:मिर्जापुर में अदाणी समूह लगाएगा 1600 मेगावाट का पावर प्लांट, सस्ती बिजली के साथ पैदा होंगे रोजगार के अवसर - Up: 1600 Mw Adani Power Plant Project Launched In Mirzapur

Up:मिर्जापुर में अदाणी समूह लगाएगा 1600 मेगावाट का पावर प्लांट, सस्ती बिजली के साथ पैदा होंगे रोजगार के अवसर - Up: 1600 Mw Adani Power Plant Project Launched In Mirzapur

विस्तार Follow Us

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सदर तहसील के ददरी खुर्द गांव में अदाणी पावर लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावाट का कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट निर्माण चरण में प्रवेश कर चुका है। परियोजना को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और इसे न्यूनतम बिडिंग प्रक्रिया के तहत अदाणी समूह को आवंटित किया गया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

25 वर्षों तक ₹5.38 प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली मिलेगी
हाल ही में नियामक आयोग द्वारा तापीय परियोजना के पावर सप्लाई एग्रीमेंट (पीएसए) को मंजूरी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश को 25 वर्षों तक 1500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आयोग ने बिजली की दर ₹5.38 प्रति यूनिट निर्धारित की है, जिससे राज्य को दीर्घकालिक और सुनिश्चित बिजली आपूर्ति मिलने की संभावना है। विज्ञापन विज्ञापन

परियोजना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान लगभग 8,000 से 9,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। वहीं, प्लांट के संचालन में आने के बाद करीब 2,000 लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध होगा। अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक के उपयोग से यह संयंत्र अधिक दक्ष ऊर्जा उत्पादन के साथ अपेक्षाकृत कम उत्सर्जन वाला माना जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस परियोजना से क्षेत्र में आधारभूत ढांचे, परिवहन और सहायक उद्योगों के विकास की संभावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। लंबे समय से सीमित औद्योगिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों की कमी से जूझ रहे इस इलाके में निर्माण कार्य शुरू होने से आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

इसके साथ ही, अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मिर्जापुरमें विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। फाउंडेशन के विजन केयर प्रोग्राम के अंतर्गत अब तक 23,000 से अधिक स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को नेत्र जांच और उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

View Original Source