Up:बनारस स्टेशन पर 19 को आएगी अमृत भारत ट्रेन, 16 कोच वाली इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी - Amrit Bharat Train Will Arrive At Banaras Railway Station On 19th January In Varanasi

Up:बनारस स्टेशन पर 19 को आएगी अमृत भारत ट्रेन, 16 कोच वाली इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी - Amrit Bharat Train Will Arrive At Banaras Railway Station On 19th January In Varanasi

विस्तार Follow Us

सियालदाह से बनारस तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन 19 जनवरी को बनारस आएगी। बनारस रेलवे स्टेशन पर आने वाली यह पहली ट्रेन होगी। इससे पहले 18 जनवरी को 16 कोच वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कार्यक्रम में सियालदाह से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आम यात्रियों के लिए इसका संचालन वसंत पंचमी के बाद से होने की संभावना है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बनारस रेलवे स्टेशन से इस समय खजुराहो के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन हो रहा है। दिन में आगरा कैंट जाने वाली वंदेभारत भी चलती है। अब तक अमृत भारत ट्रेन का बनारस स्टेशन से न तो संचालन शुरू हुआ और न ही कहीं से यह ट्रेन इस स्टेशन से होकर गुजरती है।  विज्ञापन विज्ञापन

सियालदाह से बनारस तक संचालितन होने वाली ये पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है। ट्रेन आम यात्रियों के लिए कब से संचालित होगी, इसका किराया कितना होगा, आरक्षण कब से शुरू होगा, रेलवे मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। 

इसे भी पढ़ें; Ropeway in Varanasi: रोपवे कॉरिडोर के दोनों तरफ 8-8 मीटर के दायरे में 32.8 फीट के ऊपर निर्माण प्रतिबंधित

ट्रेन का स्टापेज जो दिया गया है, वह बनारस से रात 10 बजे चलकर कैंट स्टेशन पर बिना रुके पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन, झाझा होते हुए जसीडीह पर रुकेगी। यहां दो मिनट के बाद चलकर आसनसोल स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से छूटने के बाद सियालदाह पर सुबह 9:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में भी सियालदाह से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे बनारस पहुंचेगी।

View Original Source