Up:संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चला 'पीला पंजा', 19 बीघा को कराया मुक्त; प्रशासन की बड़ी कार्रवाई - Police And Administration Are Taking Action Against Illegal Encroachment In Sambhal

Up:संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चला 'पीला पंजा', 19 बीघा को कराया मुक्त; प्रशासन की बड़ी कार्रवाई - Police And Administration Are Taking Action Against Illegal Encroachment In Sambhal

विस्तार Follow Us

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। बुलडोजर अभियान से लगभग 19 बीघा (1.239 हेक्टेयर) सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई को पुलिस और प्रशासन द्वारा अंजाम दिया गया। दो बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

संभल के तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला गांव की सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जों से संबंधित था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन मामलों में ट्रायल कोर्ट ने वर्ष 2022 में और अपीलेट कोर्ट ने वर्ष 2025 में अपने फैसले सुनाए थे।  विज्ञापन विज्ञापन

इन सभी अदालती फैसलों में भूमि से अवैध कब्जा हटाने के आदेश जारी किए गए थे। वर्तमान कार्रवाई अपीलेट कोर्ट के इन्हीं आदेशों के अनुपालन में की जा रही है। तहसीलदार ने आगे बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था।

अतिक्रमण हटाने की विस्तृत प्रक्रिया

यह अभियान सरकारी भूमि को संरक्षित करने और उस पर हो रहे अनधिकृत निर्माणों को हटाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सरकारी संपत्तियों पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त न किया जा सके।
 

इस अभियान के माध्यम से भू-माफियाओं पर नकेल कसने और सरकारी भूमि को उसके वास्तविक उपयोग में लाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में सरकारी भूमि का सही ढंग से प्रबंधन होगा। 

 

इस प्रकार की कार्रवाई से जनता में यह संदेश जाता है कि कानून सभी के लिए समान है और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी भूमि का उपयोग जनहित में हो।
 

View Original Source