Up:मकर संक्रांति पर इस बार नहीं बनेगी पारंपरिक खिचड़ी, जान लें क्या है कारण, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग - Up: This Time Traditional Khichdi Will Not Be Made On Makar Sankranti, Know The Reason

Up:मकर संक्रांति पर इस बार नहीं बनेगी पारंपरिक खिचड़ी, जान लें क्या है कारण, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग - Up: This Time Traditional Khichdi Will Not Be Made On Makar Sankranti, Know The Reason

विस्तार Follow Us

मकर संक्रांति का पर्व, जो पारंपरिक रूप से खिचड़ी के बिना अधूरा सा लगता है, इस वर्ष एक विशेष संयोग के कारण अपने पारंपरिक स्वरूप में नहीं मनाया जा सकेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ-साथ षटतिला एकादशी का भी पर्व पड़ रहा है, जो 19 वर्षों बाद ऐसा संयोग है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन चावल से बनी किसी भी सामग्री का सेवन वर्जित होता है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

एकादशी का प्रभाव और खिचड़ी पर रोक

वैदिक शिव सत्संग मंदिर के पुजारी, पंडित आशीष नौटियाल के अनुसार, 14 जनवरी को सूर्य देव दोपहर बाद 3:06 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे मकर संक्रांति का पुण्यकाल आरंभ होगा। वहीं, षटतिला एकादशी 13 जनवरी की शाम 3:18 बजे से शुरू होकर 14 जनवरी की शाम 5:53 बजे तक रहेगी। चूंकि एकादशी के दिन चावल का प्रयोग वर्जित है, इसलिए इस बार मकर संक्रांति पर चावल की खिचड़ी का प्रसाद नहीं बन सकेगा। यह एक ऐसा संयोग है जो लगभग दो दशक बाद आया है।
  विज्ञापन विज्ञापन

वैकल्पिक प्रसाद और दान का विधान

हालांकि चावल की खिचड़ी नहीं बन पाएगी, लेकिन श्रद्धालु गुड़, तिल या साबूदाने से बनी खिचड़ी का दान कर सकते हैं। पंडित पंकज पाराशर के अनुसार, मकर संक्रांति पर गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है। इस अवसर पर कंबल, घी और तिल का दान भी शुभ फलदायक होता है। एकादशी के चलते, भगवान को श्वेत तिल अर्पित किए जा सकते हैं।
 

त्योहारों की तिथियों को लेकर असमंजस

यह पहली बार नहीं है जब त्योहारों की तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। पिछले वर्ष भी दिवाली जैसे बड़े पर्व की तिथि को लेकर संशय की स्थिति रही थी। नए साल 2026 की शुरुआत के पहले ही प्रमुख त्योहार की तिथि को लेकर यह अनिश्चितता, धार्मिक पंचांगों के अध्ययन के महत्व को रेखांकित करती है।

ये भी देखें...
सियासी अखाड़ा बना कपसाड़: सत्ता पक्ष गांव में, विपक्ष के सामने बैरिकेड्स की दीवार, नेताओं के साथ धक्कामुक्की
 

View Original Source