Up:भाजपा अध्यक्ष ने अयोध्या से किया 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद, बोले- 2027 में फिर बनेगी योगी सरकार - Up: Bjp State President Pankaj Chaudhary Launched The 2027 Assembly Election Campaign From Ayodhya.

Up:भाजपा अध्यक्ष ने अयोध्या से किया 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद, बोले- 2027 में फिर बनेगी योगी सरकार - Up: Bjp State President Pankaj Chaudhary Launched The 2027 Assembly Election Campaign From Ayodhya.

विस्तार Follow Us

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से 2027 के विधानसभा चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया है। जिले की सीमा पर पहुंचे पंकज चौधरी का पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुखिया बनाया है, इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। जितना प्यार दुलार आप लोगों ने दिया है, इसका कर्ज 2027 के चुनाव में उतारूंगा और मोदी योगी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। विज्ञापन विज्ञापन

पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई गुमराह नहीं कर सकता, किसी में इतनी शक्ति नहीं है। मोदी और योगी सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर और कार्यकर्ताओं के बल पर एक बार फिर 2027 में बहुमत की सरकार बनाएंगे।

पंकज चौधरी सोमवार को अयोध्या के दौरे पर हैं और वह अवध प्रांत के 14 जिलों के 86 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। इस महाबैठक में अवध प्रांत के 63 विधायक और सात मंत्री भाग ले रहे हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more news in Hindi.

View Original Source