Up:'शेयर मार्केट में आईपीओ अलॉट करा देंगे, अरबपति बन जाओगे', शामली के बड़े कारोबारी से ठगे 2.16 करोड़ रुपये - Up: 'you Will Get Ipo Allotted In The Share Market, You Will Become A Billionaire', Businessman Cheated

Up:'शेयर मार्केट में आईपीओ अलॉट करा देंगे, अरबपति बन जाओगे', शामली के बड़े कारोबारी से ठगे 2.16 करोड़ रुपये - Up: 'you Will Get Ipo Allotted In The Share Market, You Will Become A Billionaire', Businessman Cheated

विस्तार Follow Us

साइबर के शातिरों ने शहर निवासी कारोबारी से शेयर मार्केट में आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग)  अलॉट कराने का झांसा देकर दो करोड़ 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तरफ से साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 16 नवंबर को उसे वेल्द स्ट्रेलेजी क्लब सी 7 नामक व्हाटसएप ग्रुप में किसी अज्ञात द्वारा जोड़ा गया। उसे इस ग्रुप में इंडियन स्टॉक मार्केट के टिप्स देने की बात कही गई। कुछ दिन बाद ग्रुप के एडमिन ने ग्रुप में बताया कि उनका एक और ग्रुप है, जो साल में 600 पर्सेंट तक रिटर्न देता है, जिसका नाम अल्फा अलायंस है। 
  विज्ञापन विज्ञापन

इसके बाद एडमिन ने दो ग्रुपों की जानकारी दी, जिसमें एक ग्रुप की कैटेगरी 30 लाख थी और दूसरे ग्रुप की एक करोड़ रुपये की थी। पहले उसे 30 लाख कैटेगरी वाले व्हेल टीम वाले व्हाटसएप ग्रुप में जोड़ा गया। कुछ दिन बाद उसे चीफ डिसक्लिपस के नाम वाले एक करोड़ रुपये वाले व्हाटसएप ग्रुप में जोड़ दिया। 
 

इसके बाद उन लोगों द्वारा आईपीओ में एप्लाई कराने के नाम पर उससे 16 दिसंबर 2025 से नौ जनवरी 2026 तक उसके बैंक के खाते से अलग-अलग खातों में दो करोड़ 16 लाख 50 हजार रुपये आरटीजीएस कराकर ठगी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में आईपीओ अलॉट कराने के नाम पर ठगी की गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

इस तरह से की गई ठगी

पीड़ित के मुताबिक 16 दिसंबर को एक्सिस बैंक के खाते में 50 हजार रुपये, बंधन बैंक के खाते में 18 दिसंबर को 50 हजार रुपये, 19 दिसंबर को 50 हजार रुपये, 21 दिसंबर को नार्थ ईस्ट स्मल फाइनेंस बैंक लि. के खाते में 50 हजार रुपये, 22 दिसंबर को यूको बैंक के खाते में 50 हजार रुपये, 24 दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक के खाते में तीन लाख रुपये, 29 दिसंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 10 लाख रुपये, 30 दिसंबर को 12 लाख रुपये, दो जनवरी को यश बैंक के खाते में 10 लाख रुपये, तीन जनवरी को 13 लाख रुपये, पांच जनवरी को सात लाख रुपये, सात जनवरी को एयूस्माल फाइनेंस बैंक के खाते में 15 लाख रुपये, सात जनवरी को 15 लाख रुपये, इसी दिन इंडसइंड बैंक के खाते में 20 लाख रुपये, आठ जनवरी को आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 20 लाख रुपये और इसी दिन 25 लाख रुपये, नौ जनवरी को आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 20 लाख रुपये व 14 लाख रुपये, इसी दिन यश बैंक के खाते में 15-15 लाख रुपये की ठगी की गई।

ये भी देखें...
UP: मुजफ्फरनगर से जुड़े मानव तस्करी के तार, नौकरी के बहाने कंबोडिया बुलाकर दो भाइयों को चीन की कंपनी को बेचा
 

ये होता है आईपीओ

आईपीओ मतलब इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई निजी कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचकर धन जुटाती है। जिससे वह सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बन जाती है। कंपनी को पूंजी मिलती है और निवेशकों को कंपनी में शेयर मिल जाते हैं। 

View Original Source