Up:लखनऊ में 28 नए बिजलीघर बनेंगे... 250 करोड़ में शहर से गांव तक सुधरेगी 10 लाख आबादी की बिजली व्यवस्था - Up: 28 New 33/11 Kv Power Stations Will Be Built In Lucknow.

Up:लखनऊ में 28 नए बिजलीघर बनेंगे... 250 करोड़ में शहर से गांव तक सुधरेगी 10 लाख आबादी की बिजली व्यवस्था - Up: 28 New 33/11 Kv Power Stations Will Be Built In Lucknow.

विस्तार Follow Us

केंद्र सरकार की आर्थिक मदद से राजधानी में 28 नए 33/11 केवी बिजलीघर बनेंगे। इनके निर्माण पर अनुमानित 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च होगी। इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम व गोमती नगर जोन ने बिजलीघरों के अलग-अलग ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इससे 10 लाख आबादी की बिजली व्यवस्था सुधरेगी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि छह बिजलीघरों को दो साल के भीतर नहीं बनाया गया तो उपभोक्ताओं को बिजली संकट से रूबरू होना पड़ेगा। इसीलिए अपने जोन में न्यू कैम्पस, दाउदनगर, अहिबरनपुर, सुभाष पार्क, फैजुल्लागंज, मानपुर बाना बीकेटी उपकेंद्रों के आसपास ही नए बिजलीघरों को बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें - 100 करोड़ की कर चोरी मामला: गिरोह में CGST का इंस्पेक्टर भी शामिल, गाजियाबाद केस में चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार

ये भी पढ़ें - यूपी में सभी बूथों पर पढ़ी जा रही मतदाता सूची, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील - नाम न मिलने पर इस तरह जुड़वाएं


लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता टेक्किनल कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए न्यू ऐशबाग, न्यू तालकटोरा, मल्लपुर, न्यू आरडीएसओ व न्यू ठाकुरगंज बिजलीघरों को बनाने का प्रस्ताव बन गया है।

अमौसी जोन में सबसे ज्यादा बनेंगे बिजलीघर
मुख्य अभियंता महफूज आलम के मुताबिक बिजली व्यवस्था के आधुनिकीकरण योजना में सबसे ज्यादा बिजली घर 13 अमौसी जोन में बनाने का प्रावधान किया गया है। अधिकतर नए बिजलीघर नव विकसित क्षेत्रों में बनाने का प्रस्ताव बनाया है। दरअसल मोहनलालगंज, नादरगंज, दुबग्गा, काकोरी क्षेत्रों में तेजी से हाउसिंग सोसाइटी एवं व्यावसायिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। इससे बिजली की मांग बढ़ेगी जिसको पूरा करने के लिए नए बिजलीघरों को बनाना आवश्यक हो गया है। अफसरों ने बताया कि एक बिजली घर 10 से 12 हजार उपभोक्ताओं (40 से 60 हजार की आबादी) के परिसरों को रोशन करेगा।

32 करोड़ से बनेंगे तीन बिजलीघर

गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग के मुताबिक उनके क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये की लागत से 3 बिजली घरों को बनाया जाएगा। आठ करोड़ रुपये से मुर्दहिया इंदिरा नगर और 12-12 करोड़ से पपनामऊ व भैसोरा में नए बिजलीघर बनेंगे।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) हरीश बंसल का कहना है कि बिजली व्यवस्था के आधुनिकीकरण के तहत राजधानी लखनऊ की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नए बिजलीघरों को बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इन
बिजलीघरों के बनने से शहर से गांव तक उपभोक्ताओं की बिजली व्यवस्था सुधरेगी।

View Original Source