Up:राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता के मामले में 28 को सुनवाई...इस मामले में लगे थे आरोप; जानें डिटेल - Up: Hearing In Rahul Gandhi's Dual Citizenship Case On The 28th... Allegations Were Made In This Case; Know Th

Up:राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता के मामले में 28 को सुनवाई...इस मामले में लगे थे आरोप; जानें डिटेल - Up: Hearing In Rahul Gandhi's Dual Citizenship Case On The 28th... Allegations Were Made In This Case; Know Th

विस्तार Follow Us

एमपीएमएलए की विशेष अदालत ने राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता विवाद मामले की सुनवाई पूरी कर ली है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी। माना जा रहा है कि न्यायाधीश आलोक वर्मा उसी दिन फैसला भी सुना सकते हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनके खिलाफ विस्तृत जांच की मांग की याचिका दायर की थी। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता, शासकीय गोपनीयता अधिनियम, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए थे।  विज्ञापन विज्ञापन

मामले की शिकायत शुरू में रायबरेली के एमपीएमएलए कोर्ट में हुई थी। बाद में शिकायतकर्ता की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 17 दिसंबर 2025 को केस रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया था।

View Original Source