Up:कभी पहली महिला एनकाउंटर टीम की शान रहीं...अब 45 हजार की रिश्वत में घिरीं; दागदार दरोगा की पूरी कहानी - Accused Of Bribe Inspector Bhuvaneshwari Singh Is Part Of Uttar Pradesh First Female Encounter Team

Up:कभी पहली महिला एनकाउंटर टीम की शान रहीं...अब 45 हजार की रिश्वत में घिरीं; दागदार दरोगा की पूरी कहानी - Accused Of Bribe Inspector Bhuvaneshwari Singh Is Part Of Uttar Pradesh First Female Encounter Team

विस्तार Follow Us

45 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाली दरोगा भुवनेश्वरी सिंह यूपी में पहली बार एनकाउंटर करने वाली महिला टीम का हिस्सा रहीं थीं। वर्ष 2025 के नवरात्रि के पहले दिन महिला थाने की पुलिस ने छिनैती के आरोपियों का एनकाउंटर किया था। इस टीम में घायल आरोपियों को कंधे पर डालकर गाड़ी तक ले जाने वाली महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह ही थीं। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सोशल मीडिया पर भी उनकी यह फोटो चर्चित रही। वहीं कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने पूरी टीम को सम्मानित भी किया था। महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह आज दोबारा चर्चा में हैं, लेकिन घूसखोरी के मामले में। जिन मजबूत कंधो पर अपराधी उठाया था। आज वही कंधे रिश्वत के तले दब गए। वर्दी को भी दागदार कर दिया। विज्ञापन विज्ञापन
 

accused of bribe Inspector Bhuvaneshwari Singh is part of uttar pradesh first female encounter team

यूपी में पहली महिला एनकाउंटर टीम का हिस्सा रहीं दरोगा भुवनेश्वरी सिंह - फोटो : अमर उजाला

बता दें कि मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को साहिबाबाद थाने में बनी गाजियाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी भुवनेश्वरी सिंह को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पक्ष से नाम न बढ़ाने के लिए 45 हजार रुपये मांग रही थीं।

accused of bribe Inspector Bhuvaneshwari Singh is part of uttar pradesh first female encounter team

एनकाउंटर के बाद कमिश्नर ने किया था सम्मानित - फोटो : अमर उजाला

शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि चौकी महिला थाने की है और यहां नियुक्ति भी एसीपी महिला अपराध की अनुमति से होती है। एंटी करप्शन की टीम की तरफ से तहरीर दी जा रही है, जिसके आधार पर महिला दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

View Original Source