Up:साइकिल सवार को रौंदा, फिर लाश को 500 मीटर घसीटा...हादसा देख कांप गए लोग; एंबुलेंस में भी मारी टक्कर - Cyclist Killed After Being Hit And Dragged By Loader Vehicle

Up:साइकिल सवार को रौंदा, फिर लाश को 500 मीटर घसीटा...हादसा देख कांप गए लोग; एंबुलेंस में भी मारी टक्कर - Cyclist Killed After Being Hit And Dragged By Loader Vehicle

विस्तार Follow Us

एटा के कोतवाली थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ। बताया गया है कि लोडर वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया। साइकलि सवार और साइकिल वाहन में फंस गए। लाश करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई, जबकि साइकिल करीब एक किमी तक वाहन के साथ चली गई। इस दौरान लोडर वाहन ने एक एंबुलेंस में भी टक्कर मार दी।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कोतवाली बिहार क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम निवासी युवक हिंदुस्तान यूनिलीवर में नौकरी करते थे। वे ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। गंजडुंडवारा मार्ग पर लोडर वाहन ने पीछे से साइकिल सवार को रौंद दिया। इसके बाद वाहन  रोकने की जगह दौड़ाना शुरू कर दिया। साइकिल सवार वाहन में फंसकर करीब 500 मीटर तक घिसटता चला गया। दर्दनाक हादसे में  उसकी मौत हो गई। इस दौरान लोडर वाहन ने एक एंबुलेंस को भी चपेट में ले लिया।  विज्ञापन विज्ञापन

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में एंबुलेंस चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

View Original Source