Up:आलमबाग-अवध बस अड्डे पर शिफ्ट होंगी चारबाग की बसें, छह मंजिला बनने जा रहा है बस स्टेशन; 55 करोड़ होंगे खर्च - Lucknow: Charbagh Buses Will Be Shifted To Alambagh And Awadh Bus Stand, A Six-storey Bus Station Is Going To
विस्तार Follow Us
चारबाग बस अड्डे की बसों की शिफ्टिंग 15 जनवरी से चरणबद्घ तरीके से शुरू होंगी। बसों को अब सिर्फ आलमबाग ही नहीं, बल्कि अवध बस अड्डे पर भी शिफ्ट किया जाएगा। इससे आलमबाग में लोड नहीं बढ़ेगा व यात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। हालांकि जाम के संकट से फिलहाल राहत की कोई तैयारी नजर नहीं आती।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
रविवार को अमर उजाला लखनऊ संस्करण के माई सिटी में ''सड़कों तक लगेंगी बसों की कतारें, चरमराएगी व्यवस्था'' शीर्षक खबर प्रमुखता से छापी गई थी। खबर में चारबाग बस अड्डे की बसों के आलमबाग टर्मिनल पर शिफ्टिंग के मसले को उठाया गया था। आलमबाग में 950 बसों की आवाजाही है। ऐसे में चारबाग की 315 बसों के शिफ्ट होने से लोड बढ़ जाएगा, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने खबर को संजीदगी से लिया तथा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अहम निर्णय लिए। इसके तहत अब चारबाग बस अड्डे की बसों को आलमबाग के साथ अवध बस अड्डे पर भी शिफ्ट किया जाएगा। गोरखपुर रूट पर चलने वाली बसें अवध से चलाई जाएंगी। जबकि कानपुर, रायबरेली, लालगंज रूट की बसों को आलमबाग शिफ्ट किया जाएगा। इससे काफी राहत हो जाएगी। हालांकि कितनी बसें किस बस अड्डे पर शिफ्ट होंगी, इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। खास बात यह है कि सभी बसों को चरणबद्घ तरीके से शिफ्ट किया जाएगा। ताकि बसों का संचालन प्रभावित न हो।
100 बसों की पार्किंग की है व्यवस्था
आलमबाग बस अड्डे पर पार्किंग को लेकर अफसरों को दावा है कि दिक्कतें नहीं होंगी। यहां सौ बसों की पार्किंग की जगह है। इसके अतिरिक्त कई स्लॉटों में प्लेटफॉर्म भी खाली मिल जाते हैं, जिससे बसों को आसानी से संचालित किया जा सकेगा। यात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। साथ ही बसों को पार्किंग में खड़ा किया जा सकेगा, जिससे सड़कें खाली रहेंगी।
55 करोड़ से मल्टीस्टोरी बनेगा चारबाग
चारबाग बस अड्डे को करीब 65सौ वर्गमीटर में अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। इस पर 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह छह मंजिला बस अड्डा होगा। बस अड्डे पर यात्रियों को फूड कोर्ट, मॉल, वेटिंग लाउंज आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैसरबाग ओवरलोडेड, नहीं शिफ्ट होंगी बसें
चारबाग की बसों को कैसरबाग शिफ्ट करने को लेकर अफसर भी तैयार नहीं हैं। कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई आदि रूटों की करीब 700 बसों की आवाजाही होती है। बस अड्डा पहले से ही ओवरलोडेड है। जाम लगता रहता है। ऐसे में चारबाग की बसों को यहां शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
बढ़ेगा जाम का झाम
चारबाग बस अड्डे की बसों के चलते अभी काफी जाम लगता है। चारबाग की बसें आलमबाग शिफ्ट हो जाने पर यह जाम आलमबाग शिफ्ट हो जाएगा। अव्यवस्थाएं और हावी हो जाएंगी। इतना ही नहीं आलमबाग से आगे निकलने पर बसों को नहरिया पर जाम से जूझना होगा। कमोबेश अवध बस अड्डे पर भी जाम बढ़ने की आशंका है। ऐसे में अफसरों के पास अभी जाम के झाम से यात्रियों को मुक्ति दिलाने की कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है।
ओवरलोडड है कैसरबाग
चारबाग की बसों को चरणबद्घ तरीके से आलमबाग व अवध बस अड्डों पर शिफ्ट किया जाएगा। आलमबाग में सौ बसों की पार्किंग है। कैसरबाग ओवरलोडेड है। यहां बसें शिफ्ट नहीं की जाएंगी। आलमबाग में जाम न लगे, इसे लेकर संबंधित विभाग के अफसरों से मंथन किया जाएगा। -आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम