Up:सोते रह घरवाले...सात घंटे में 70 लाख के आभूषण ले गए चोर, फूट-फूट कर रोए परिजन; पहुंची पुलिस-फोरेंसिक टीम - Thieves Stole Jewelry Worth 70 Lakh Rupees Family Members Uncontrollably Forensic Team Arrived At Scene

Up:सोते रह घरवाले...सात घंटे में 70 लाख के आभूषण ले गए चोर, फूट-फूट कर रोए परिजन; पहुंची पुलिस-फोरेंसिक टीम - Thieves Stole Jewelry Worth 70 Lakh Rupees Family Members Uncontrollably Forensic Team Arrived At Scene

विस्तार Follow Us

UP Crime News: आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में बुधवार की सुबह बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 70 से 75 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के अनुसार जोगीपुर निवासी शैलेंद्र तिवारी के घर मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और उस कमरे को निशाना बनाया, जहां परिवार के कीमती जेवरात और नकदी रखी हुई थी। चोरों ने लगभग 70 लाख रुपये के जेवरात और करीब 40 हजार रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य रात का भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। सुबह करीब चार बजे जब शैलेंद्र तिवारी की नींद खुली और वे ब्रश लेने कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने खिड़की टूटी हुई देखी और कमरे से सारा सामान गायब पाया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

View Original Source