अपर्णा यादव से तलाक का ऐलान करने वाले प्रतीक का बिजनेस क्या है-up Aparna Yadav Divorce what is business of husband prateek yadav latest stories update

अपर्णा यादव से तलाक का ऐलान करने वाले प्रतीक का बिजनेस क्या है-up Aparna Yadav Divorce what is business of husband prateek yadav latest stories update
लखनऊ:

सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव इस समय चर्चा में हैं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर अपनी पत्‍नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा है कि वह जितनी जल्‍दी हो सके अपर्णा से तलाक लेना चाहते हैं।

हालांकि प्रतीक यादव भारत की राजनीति में सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक के सदस्‍य हैं, लेकिन उन्‍होंने सीधे-सीधे राजनीति में रुचि नहीं ली। वह न किसी राजनीतिक पद पर दिखे न कहीं चुनाव या टिकट की रेस में दिखाई दिए। वहीं अपर्णा यादव जो शादी से पहले अपर्णा बिष्‍ट थीं वह राजनीतिक रूप से बहुत महत्‍वाकांक्षी रही हैं। प्रतीक यादव अपने पशु प्रेम, फिटनेस की दीवानगी और महंगी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं। वह राजनीति से दूर रियल एस्‍टेट और फिटनेस इंडस्‍ट्री में सक्रिय रहे हैं। फोर्ब्‍स इंडिया के 2024 में छपे एक लेख के अनुसार प्रतीक यादव प्रॉपर्टी के बिजनेस के अलावा फिटनेस बिजनेस में भी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

लखनऊ के गोमती नगर में उनकी आयरन कोर फिट जिम है। इसके अलावा उन्‍होंने फिटनेस ऐपैरल के क्षेत्र में आयरन हाइड ऐपैरल नामका एक ब्रॉन्‍ड भी लॉन्‍च किया है। उनका सपना है कि उनका यह फिटनेस बिजनेस देश दुनिया में मशहूर हो।

View Original Source