Up:आजमगढ़ के मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित, ब्रिटेन में रहकर वेतन लेते रहे सहायक शिक्षक - Azamgarh Madrasa Ashrafia Misbahul Uloom Recognition Suspended

Up:आजमगढ़ के मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित, ब्रिटेन में रहकर वेतन लेते रहे सहायक शिक्षक - Azamgarh Madrasa Ashrafia Misbahul Uloom Recognition Suspended

विस्तार Follow Us

उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद ने आजमगढ़ के मुबारकपुर स्थित 78 साल पुराने मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित कर दी है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आरोप है कि मदरसे के सहायक शिक्षक शमसुल हुदा खान, जिन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले रखी है। वर्ष 2007 से वहीं रह रहे हैं, लेकिन मदरसे से वेतन लेते रहे।  विज्ञापन विज्ञापन

जांच में पाया गया कि शमसुल हुदा को अनियमित अवकाश और चिकित्सीय छुट्टी के बहाने भुगतान किया गया। पेंशन व अन्य देयताओं का अनियमित भुगतान हुआ। मदरसा बोर्ड ने वित्तीय अनुशासन और सेवा नियमावली का उल्लंघन बताते हुए मान्यता निलंबित की है।

View Original Source