Up:लग्जरी गाड़ियां, होटलों में पार्टी, दुबई की सैर...यूट्यूब पर वीडियो देख ठग बना Bba छात्र, 2.44 करोड़ हड़पे - Two Crore Swindled In Name Of Ipo Investment, Bba Student Arrested

Up:लग्जरी गाड़ियां, होटलों में पार्टी, दुबई की सैर...यूट्यूब पर वीडियो देख ठग बना Bba छात्र, 2.44 करोड़ हड़पे - Two Crore Swindled In Name Of Ipo Investment, Bba Student Arrested

विस्तार Follow Us

पिता-पुत्र ने कंपनी बनाकर आईपीओ में निवेश का झांसा देकर पांच लोगों से 2.44 करोड़ रुपये ठग लिए। थाना न्यू आगरा में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी घर से भाग गए। पुलिस ने छह महीने पहले पिता अतुल यादव को पकड़ा था। अब बेटे अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बमराैली कटारा निवासी सुमित राणा ने पुलिस को बताया था कि दयालबाग स्थित राहुल ग्रीन सोसाइटी निवासी अतुल यादव मुफीद-ए-आम इंटर काॅलेज में शिक्षक है। उसने अपने बेटे अनमोल यादव के साथ नेक्सस कैपिटल के नाम से कंपनी खोली थी। कंपनी के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने पर हर साल 20 से 25 फीसदी मुनाफे का दावा किया था। उन्हें कई बार दिल्ली एनसीआर के होटलों में भी ले गया। कई लोगों से रकम ले ली।  विज्ञापन विज्ञापन

कई बार 1 से 2 प्रतिशत रकम दे भी दी। बाद में रकम देना बंद कर दिया। मामले में थाना न्यू आगरा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। विवेचना साइबर क्राइम थाना में स्थानांतरित की गई। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 2.44 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में 8 जुलाई 2025 को आरोपी अतुल यादव को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। उसके बेटे अनमोल की तलाश की जा रही थी। 

बुधवार रात उसे सिकंदरा स्थित नील फ्लोरेंस सोसाइटी स्थित घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अनमोल बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। मुंबई के एक इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि वह पिता के साथ मिलकर लोगों को आईपीओ में निवेश का झांसा देता था। निवेश के बाद वह रकम वापस नहीं करता था। पांच पीड़ितों की शिकायत पर विवेचना की जा रही थी। साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

लग्जरी गाड़ियां, होटलों में पार्टी, कराई दुबई की सैर

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनमोल और उसके पिता ने जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी की, वे सब परिचित थे। अनमोल की उम्र 22 साल है। पहले वह नीट की तैयारी कर रहा था मगर सफल नहीं हो सका। वह कम उम्र में ही अमीर आदमी बनना चाहता था। इसके लिए 2023 में उसने पीड़ितों को बताया कि दो आईपीओ में निवेश करने पर अच्छा फायदा हो रहा है। 

वह पीड़ितों से जब भी मिलने आता था, तब किराये की लग्जरी गाड़ियां लेकर पहुंचता था। इसके लिए एक कंपनी से कांट्रैक्ट भी कर रखा था। इससे लगता था कि वह अच्छी रकम कमा रहा है। दिल्ली एनसीआर के पांच सितारा होटल में पार्टी भी करता था। इस पर सभी लोग उसके झांसे में आ गए। पीड़ितों के मुताबिक, अनमोल खुद तीन बार दुबई गया था। एक बार दो पीड़ितों को भी लेकर गया। कंपनी के डायरेक्टर और अन्य से मिलवाने का झांसा देता रहा मगर किसी से मुलाकात नहीं कराई। पीड़ितों से 2.44 करोड़ रुपये लेने के बाद बातचीत बंद कर दी। रकम मांगने पर आरोपी आनाकानी करते थे।

 

यूट्यूब पर वीडियो देख बने ठग, फंसे तो बेच दिया घर

धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पिता-पुत्र भाग गए। उन्होंने दयालबाग स्थित अपना घर भी बेच दिया। पिता की गिरफ्तारी के बाद अनमोल छिपकर रहने लगा। सिकंदरा की नील फ्लोरेंस सोसाइटी में घर किराये पर लिया था। वह पुराने फोन नंबर भी इस्तेमाल नहीं करता था। पुलिस पूछताछ में अनमोल ने बताया कि असम में 100 करोड़ की ठगी हुई थी। आरोपी किस तरह से ठगते थे, इसके वीडियो यूट्यूब पर हैं। वीडियो देखकर उसने ठगी का प्लान बनाया। आरोप है कि बमराैली कटारा के सुमित राणा ने 21 लाख रुपये, कमला नगर के आकाश गाैतम ने 20 लाख रुपये, फिरोजाबाद के नारखी निवासी कपिल सिंह ने 1.37 करोड़ रुपये निवेश किए थे। अन्य पीड़ितों से भी आरोपियों ने ठगी की थी।

ये भी पढ़ें-IT Raid: घी कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा...देशभर में 35 ठिकानों पर चल रही जांच, करोड़ों की नकदी मिली

View Original Source