Up Big News:संगम तट पर रोके गए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, विमान में बम की सूचना से यात्रियों के हाथ-पांव फूले - Today's Big News Of Uttar Pradesh.
विस्तार Follow Us
आज 18 जनवरी की शाम हम आपके लिए लाए हैं यूपी की बड़ी खबरें। आज मौनी अमावस्या का त्योहार है। इस अवसर पर अयोध्या में सरयू और प्रयागराज में संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, संगम तट पर जब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने समर्थको के साथ स्नान के लिए पहुंचे तो उनके रथ को प्रशासन ने रोक दिया जिस पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पर शंकराचार्य के समर्थकों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई और 20 साधुओं को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम में मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। यात्रियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। आगे पढ़ें- प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर हंगामा: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रथ संगम जाने से रोका; साधुओं से धक्का-मुक्की
मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने जा रहे ज्योतिष्ठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के रथ को पुलिस प्रशास ने संगम जाने से रोक दिया। उनके रथ और जुलूस को रास्ते में रोकने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। रथ रोकने पर शंकराचार्य के समर्थक साधु-संतों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई। शंकराचार्य ने पुलिस और मेला प्रशासन पर मनमानी और तानाशाही करने का आरोप लगाया गया। घटना के चलते संगम पर अफरातफरी का माहौल हो गया। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
मौनी अमावस्या पर संगम में श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश, करीब चार करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
माघ मेले के तीसरे और प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, शाम चार बजे तक तीन करोड़ 82 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा विमान
रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान में बम होने की सूचना मिली थी। रास्ते में विमान के अंदर बम होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर लेंडिंग कराई गई। पढ़ें पूरी खबर
हमीरपुर लव जिहाद मामला: बांदा की कथा में धीरेंद्र शास्त्री बोले- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यही जमाना चल रहा
हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बे में सामने आए लव जिहाद के मामले को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बयान चर्चा में आ गया है। यह बयान बांदा में चल रही धार्मिक कथा के दौरान दिया गया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यही जमाना चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
बरेली मंडल में कोहरे ने मचाया कोहराम, सड़क हादसों में साले-बहनोई समेत तीन की मौत, 30 से अधिक घायल
बरेली समेत पीलीभीत और शाहजहांपुर में रविवार को सुबह कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों से कोहराम मच गया। बरेली के फरीदपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रोडवेज बस समेत 20 वाहन टकरा गए। इस हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। भुता क्षेत्र में बरेली-बीसलपुर रोड पर ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिससे कार सवार दंपती समेत तीन लोग चोटिल हो गए। उधर, शाहजहांपुर में हाईवे पर ट्रक की टक्कर से साले-बहनोई की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। पीलीभीत में असम हाईवे पर पीएसी की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। इस हादसे में चालक समेत आठ सिपाही घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति का सिर मुंडवाया, मूंछ काटी... चेहरे पर पोती कीचड़
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ अमानवीय सलूक किया। आरोपियों ने उसका सिर मुंडवाया और कैंची से मूंछ काट दी। इतना ही नहीं, उसके चेहरे पर कीचड़ भी पोती। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी पिटाई भी की। पीड़ित की तहरीर पर नवाबगंज थाना पुलिस ने तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर