Up Big News:बिजनौर में श्वान ने की हनुमान जी की परिक्रमा, गाजियाबाद में ऑटो में जलाई लाश; दिनभर की बड़ी खबरें - Up Big News Body Burned Inside An Auto Rickshaw In Ghaziabad Mobile Phone Stolenagra

Up Big News:बिजनौर में श्वान ने की हनुमान जी की परिक्रमा, गाजियाबाद में ऑटो में जलाई लाश; दिनभर की बड़ी खबरें - Up Big News Body Burned Inside An Auto Rickshaw In Ghaziabad Mobile Phone Stolenagra

विस्तार Follow Us UP Big News:

हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। प्रयागराज के माघ मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़े हैं। इस वजह वाहन के प्रवेश को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं, तालाब के अंदर डूबकर युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उधर, गाजियाबाद में खाली मैदान में एक व्यक्ति की हत्या कर उसे ऑटो में रखकर जला दिया। आगरा में सीमेंट की दुकान से महज 26 सेकेंड के अंदर मोबाइल चोरी हो गया। वहीं, बिजनौर में श्वान ने हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा की। विज्ञापन विज्ञापन

उधर, प्रयागराज में तालाब के अंदर डूबकर युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। लखीमपुर में युवक ने थाने के अंदर जहर खाकर जान दी है। लखनऊ में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में दूसरे राज्यों से लाकर भाजपा अपने वोटर बढ़ा रही है। आइए, बुधवार की इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं। 

 

गाजियाबाद में हत्या कर शव को ऑटो में रखकर जलाया

ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाली मैदान में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को ऑटो में रख कर जला दिया है। ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर डी 1 के पास  बुधवार सुबह जब लोग घूमने निकले तो उन्होंने सड़क किनारे एक जला हुआ ऑटो देखा। पास जाकर देखने पर उनके होश उड़ गए। ऑटो के भीतर एक व्यक्ति का बुरी तरह जला हुआ कंकाल नुमा शव पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर

आगरा में 26 सेकंड में मोबाइल चोरी

आगरा के एत्मादपुर कस्बे के मुख्य बाजार में एक पेंट की दुकान पर सामान लेने आये युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। दुकानदार से उसने सीमेंट मांगा। जैसे ही दुकानदार सीमेंट लेने गया, तभी युवक ने काउंटर पर रखा मोबाइल उठाया और फरार हो गया।

घटना मंगलवार रात की है जब कस्बे के मुख्य बाजार स्थित जैन पेंट्स की दुकान पर एक युवक आया और दुकानदार से सीमेंट देने की बात कही जिसके बाद दुकानदार अंदर से सीमेंट लेने गया, तभी युवक ने मौका पाकर काउंटर पर रखे मोबाइल को उठा लिया। इसके बाद आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। पढ़ें पूरी खबर 

प्रयागराज में तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत

प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के केशवपुर कुसुआ गांव में एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है।

बुधवार को पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में एक दुखद घटना सामने आई। एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक गांव का ही निवासी था, और उसके साथ तीन अन्य बच्चे भी थे। पढ़ें पूरी खबर

लखीमपुर खीरी में थाने के अंदर युवक ने जहर खाकर दी जान

लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में मेड़ईपुरवा निवासी सुजीत मिश्रा (35 वर्ष) की जहर खाने से मौत हो गई। वायरल वीडियो में सुजीत ने कहा है कि गांव की ही एक महिला समेत तीन लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप लगाया कि पुलिस ने उन तीनों का पक्ष लेते हुए उल्टा उसे ही पीटा, इसलिए उसने थाने में जहर खा लिया।

हालांकि पुलिस का कहना है कि गांव से लाते समय थाने में घुसने से पहले ही सुजीत की हालत बिगड़ गई थी। युवक के शव का पोस्टमॉर्टम सीतापुर जिला अस्पताल में कराया गया। इधर, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

बिजनौर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता दिखा श्वान 

बिजनौर में क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में स्थित प्राचीन नंदलाल देवता महाराज मंदिर में एक कुत्ता लगातार तीसरे दिन भी परिक्रमा करता नजर आया। पहले दो दिन तक श्वान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा, जबकि बुधवार को वह पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा करने लगा।

माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक्टर राजपाल यादव ने लगाई डुबकी 

मकर संक्रांति स्नान के लिए संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। माघ मेले तक आने वाले सभी मार्गों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। मेले के बाहर बनाए गए पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। मेले में पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं, एक्टर राजपाल यादव ने डुबकी लगाई।

मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पर बरसाईं गोलियां

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के पूठा रोड पर बुधवार सुबह आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता संजय पर फायरिंग की गई। घात लगाए खड़े एक युवक ने संजय की स्कॉर्पियो गाड़ी को निशाना बनाकर गोली चलाई। गोली वाहन के बोनट को छूते हुए निकल गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और संजय बाल-बाल बच गया।

लखनऊ में संजय सिंह बोले- भाजपा वाले यूपी में हरियाणा, मुंबई से लाकर हर बूथ पर वोटर बढ़ाएंगे

लखनऊ में आप सांसद संजय सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश में गहन पुनरीक्षण और एक पुनरीक्षण हुआ है। जिसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। इस बार भाजपा का टारगेट है कि हर बूथ पर 200-200 वोटर बढ़ाना। इसके लिए वो लोग कुछ भी करेंगे। मुझे पता चला है कि यूपी में हरियाणा, मुंबई समेत अन्य राज्यों से वोटर लाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

मेरठ में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा

मेरठ पुलिस ने शहर के पॉश इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मौके से अश्लील सामग्री भी मिली। इन सेंटरों की बुकिंग व्हाट्सएप, मैसेंजर पर ऑनलाइन बुकिंग की जा रही थी। 

मूल रूप से परतापुर थाना क्षेत्र के सीपूरा गांव निवासी संजय हरित पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। संजय हरित वर्तमान में सुशांत सिटी सेक्टर-5 में अपने परिवार के साथ रहते हैं और मेरठ ब्लॉक कार्यालय में ट्यूबवेल टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। पढ़ें पूरी खबर

View Original Source