Up Big News:राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध, कपसाड़ गांव बना छावनी; यहां पढ़ें यूपी की दिनभर की बड़ी खबरें - Up Big News Security Breach At Ram Temple And Kapsad Village Turns Into A Military Camp
विस्तार Follow Us
UP Big News: हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। शनिवाक को अयोध्या में राम मंदिर परिसर के पास एक युवक ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के बाद हालात संवेदनशील हैं। पुलिस ने गांव को सील कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सपा नेताओं को भी रोका गया। इसके अलावा नए साल के बाद यूपी के कई जिलों को तोहफा दिया गया है। यहां कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी सस्ती हो गई है। आइए, शनिवार की इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
राम मंदिर के परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश
अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद थाना रामजन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
कपसाड़ में कड़ा पहरा, पूरा गांव किया गया सील
मेरठ से सटे सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। गांव कपसाड़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के गांव पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। एसपी देहात स्वयं मौके पर डेरा डाले हुए हैं। अटेरना पुल पर बैरिकेडिंग कर दी गई है साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कपसाड़ जा रहे सपा नेताओं को भी काशी टोल प्लाजा पर रोक दिया गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
'मैं बता दूं कि कोई न कोई साजिश चल रही PDA का वोट काटने की'
अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, ये जो SIR का काम चल रहा है, किसी भी पार्टी ने इसका विरोध नहीं किया। मैं बता दूं कि कोई न कोई साजिश चल रही है। PDA समाज का वोट काटने की और अपना वोट बढ़ाने की। जब एक प्रतिष्ठित अखबार में ये बात सामने कि सरकार ने ये निर्देश दिए हैं कि हर बूथ में 200 वोट बढ़ाए जाएं, तब ये शक और भी गहरा हो जाता है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
'हिंदू समाज को तोड़ने वालों के मुंह पर बांग्लादेश के नाम पर लगा टेप'
सीएम योगी ने कहा कि धर्मनिर्पेक्षता के नाम का ठेका लेकर चलने वाले लोग जिन्होंने हिंदू समाज को तोड़ने में पूरी ताकत दी, उनके मुंह बांग्लादेश के नाम पर बंद हैं। ऐसा लगता है कि उनके मुंह पर किसी ने फेवीकोल या टेप लगा दिया है। विपक्ष पर हमलावर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेला स्थित खाक चौक केशिविर में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज के 726वें प्राकट्य उत्सव में यह बातें कहीं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूपी के इन इन शहरों में सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी
ग्रीन गैस लिमिटेड ने लखनऊ, आगरा, अयोध्या, सुल्तानपुर और उन्नाव के ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। इन शहरों में शनिवार से सीएनजी 75 पैसे प्रति किलो और पीएनजी 50 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर सस्ती हो जाएगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बांकेबिहारी मंदिर में खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर हुई ये नई व्यवस्था
श्री बांकेबिहारी मंदिर में मेरठ की एजेंसी ने प्रवेश द्वार तीन से रेलिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। मंदिर में मेरठ की कार्यदायी संस्था द्वारा बृहस्पतिवार को रातभर रेलिंग लगाने का कार्य किया गया। प्रवेश द्वार तीन से लेकर मंदिर के पीछे के चौक से होकर मुख्य चौक के ढलान तक रेलिंग लगाई गई। शनिवार को खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर लगाई गई रेलिंग में से होकर मंदिर के चौक तक पहुंचे श्रद्धालुओं ने नई व्यवस्था की सराहना की। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more reports in Hindi.