यूपी:पर्याप्त यात्री न मिलने से बंद हुई लखनऊ से बैंकॉक की डायरेक्ट फ्लाइट, अब इस शहर से होगी संचालित - Up: Direct Flight From Lucknow To Bangkok Stopped Due To Lack Of Passengers, Will Now Operate From This City
विस्तार Follow Us
लखनऊ से बैंकॉक जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान पर्याप्त यात्री नहीं मिलने से बंद कर दी गई थी। अब इस उड़ान को पहली फरवरी से वाराणसी से बैंकॉक के बीच चलाया जाएगा। विमान में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा थी। लंबे समय तक यात्रियों को इसका लाभ मिला। ट्रेवेल एजेंटों के अनुसार यात्रियों की कमी के कारण इस विमान सेवा को बंद करके खाड़ी देशों के लिए लगा दिया गया। अब वाराणसी से डिमांड मिलने पर इसे वाराणसी से बैंकॉक के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स-215 वाराणसी से दोपहर 12ः35 बजे उड़ान भरकर शाम 6ः05 बजे बैंकॉक में लैंड करेगी। विमान का किराया अभी 8,857 रुपये है। वापसी में उड़ान संख्या आईएक्स-216 बैंकॉक से शाम 7ः05 बजे उड़ान भरकर रात 9ः35 बजे वाराणसी लैंड करेगी। वापसी का किराया अभी 9,548 रुपये चल रहा है। लखनऊ से बैंकॉक के लिए अभी थाई एयर एशिया की सीधी उड़ान एफडी-147 का संचालन हो रहा है। यह लखनऊ से रात 11ः30 बजे उड़ान भरकर सुबह 4ः20 बजे बैंकॉक पहुंचती है। विमान का किराया 20 हजार रुपये से अधिक है।
इसलिए नहीं मिल रहे थे यात्री
एयरलाइन से जुड़े सूत्रों के अनुसार लखनऊ से बैंकॉक जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान का किराया महंगा था। यह विमान लखनऊ से बैंकॉक तक ही आता-जाता था। दूसरी तरफ थाई एयर की सीधी उड़ान लखनऊ से बैंकॉक और फिर आगे बाली, इंडोनेशिया भी कवर करती है, जिससे एयरलाइन किराया कम रखती है और यात्री ज्यादा मिल जाते हैं।