Up Encounter:जौनपुर पुलिस ने दो पशु तस्करों को दबोचा, एक को लगी गोली; इनामी तस्कर मौके से भागा - Two Cattle Smuggler Arrested In Police Encounter One Escaped In Jaunpur
विस्तार Follow Us
जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास अयोध्या मार्ग स्थित ढाबे के पास सोमवार तड़के करीब चार बजे पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक इनामी तस्कर मौके से भाग गया। मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के दाहिने हाथ में गोली लगी। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन, गोवंश और अवैध असलहे बरामद किए हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या है पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के अनुसार, आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल गांव निवासी इस्तेखार (35) पुत्र मुस्ताक और निजामपुर गांव निवासी जय सिंह (27) पुत्र गुड्डू लोना देर रात एक पिकअप वाहन में छह गोवंश लादकर आजमगढ़ से अयोध्या की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ चिरैया मोड़ के रेड एंड ग्रीन ढाबा के पास ताखा पुलिया पर घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: काशी में पतंगबाजी प्रतियोगिता शुरू, मेयर और नगर आयुक्त ने उड़ाई पतंग, खूब लड़ाए पेंच
पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली इस्तेखार के दाहिने हाथ में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
घायल पशु तस्कर को उपचार के लिए पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन, दो तमंचे, कारतूस, चार जिंदा संरक्षित पशु और दो मृत पशु बरामद किया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके से भागे तस्कर की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।