Up:एटा में दर्दनाक सड़क हादसा...दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत, तीन लोगों की माैत; एक गंभीर घायल - Etah Road  accident: Three People Died In Collision Between Two Motorcycles

Up:एटा में दर्दनाक सड़क हादसा...दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत, तीन लोगों की माैत; एक गंभीर घायल - Etah Road  accident: Three People Died In Collision Between Two Motorcycles

विस्तार Follow Us

एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के सरकारी पुलिया से पहले उड़ेरी बंबा पर शनिवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें चार लोगों को गंभीर चोटें आईं। सभी को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया। जहां चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।  पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर अचानक आमने-सामने आने से चालक संभल नहीं पाए और दोनों वाहन सीधे भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक सड़क पर जा गिरे और बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। विज्ञापन विज्ञापन

हादसे में ज्ञान सिंह (55), प्रदीप (25), गौरव (22) की मौत हो गई। वहीं विनय उर्फ छोटू (30) पुत्र भूरे सिंह गंभीर रूप से घायल है। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अवागढ़ अखिलेश दीक्षित ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बेहाल हैं।

14 फरवरी को बहन की शादी थी
कोतवाली देहात के गांव गदनपुर निवासी गौरव की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव के ही राजकुमार ने बताया 14 फरवरी को गौरव की बहन की शादी होनी थी। गौरव के दो भाई और एक बहन है, जिसमें गौरव सबसे बड़ा था। 6 साल से वह महाराष्ट्र में रहकर हलवाई का काम करता था। उसके पिता की बीमारी के चलते 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, जबकि मां बोल और सुन नहीं सकती। घर का सारा भार गौरव के कंधों पर ही था। वह अपनी छोटी बहन की शादी के लिए महाराष्ट्र में नौकरी कर रहा था। शनिवार को ही वह अपने बुआ के बेटों विनय उर्फ छोटू, रहीस पाल के साथ उसके निधौली कला के गांव जमालपुर बाइक से सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।





 

View Original Source