Up:मां की लाश को कंधा देने वाला भी नहीं कोई...पिता की पहले ही हो चुकी है मौत, मासूम बेटा का दर्द रुला देगा - Humanity Shamed: Siblings Left Helpless After Parents’ Death In Etah
विस्तार Follow Us
एटा के गांव नगला धीरज से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बदनसीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले पिता की मौत हुई और अब लंबी बीमारी से जूझते हुए मां ने भी दम तोड़ दिया। जीवन की आखिरी ढाल टूटने के बाद अब भाई-बहन पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मां का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर रखा हुआ है। बालक का कहना है कि अंतिम संस्कार के लिए परिवार का कोई सदस्य आगे नहीं आ रहा। न कोई कंधा देने वाला है और न ही कोई जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। बालक कभी मां के निस्तेज चेहरे को देख रहा है, तो कभी आसपास खड़े लोगों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से ताक रहा है। बच्चे ने अपने ही अन्य परिवारजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बालक का कहना है कि उनकी जान को खतरा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में भाई बहन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी जैथरा रितेश ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद उनका अंतिम संस्कार उनकी ओर से कराया जाएगा। इसके अलावा बालक की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच करते हुए। इनको सुरक्षा प्रदान की जाएगी।