Up:'क्या हुआ पापा को, हमारे घर इतने लोग क्यों आ गए?', ...जुबां खामोश, आंखें बयां कर रही थीं रुखसार का दर्द - Judicial Employee Rashid Hussain Brutally Murdered In Amroha
{"_id":"69660ef36b54bdddf309e437","slug":"judicial-employee-rashid-hussain-brutally-murdered-in-amroha-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'क्या हुआ पापा को, हमारे घर इतने लोग क्यों आ गए?', ...जुबां खामोश, आंखें बयां कर रही थीं रुखसार का दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} UP: 'क्या हुआ पापा को, हमारे घर इतने लोग क्यों आ गए?', ...जुबां खामोश, आंखें बयां कर रही थीं रुखसार का दर्द अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 13 Jan 2026 03:35 PM IST सार
अमरोहा में न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की बेरहमी से हुई हत्या के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे सहमे हुए हैं। गमगीन माहौल में राशिद को अंतिम विदाई दी गई।
विज्ञापन
1 of 14
अमरोहा में दिनदहाड़े हुई वारदात
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Link Copied
अमरोहा में न्यायिककर्मी राशिद हुसैन की बेरहमी से हत्या ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। 35 वर्षीय पत्नी रुखसार के रुख पर सिर्फ आंसू हैं। रुक-रुक कर आती चीखों के अलावा उनके मुंह से कोई अल्फाज नहीं निकल रहे। लगातार बहती आंखों से वह पास मौजूद महिलाओं की तरफ सवालिया निगाहों से देखती हैं और रुंधे गले से एक ही सवाल निकलता है-इतनी मामूली बात पर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है?
गम में घिरे राशिद के भतीजे सलमान बताते हैं कि सब आंखों के सामने होने से चाची (रुखसार) गहरे सदमे में हैं। अपने चाचा के घर जाने के कारण वह रविवार को सफर के समय खासी खुश थीं। कार में सवार तीनों बच्चे भी चुलबुली हरकतें कर रहे थे।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 14
अमरोहा के डिडाैली में राशिद हुसैन की हत्या
- फोटो : संवाद
गलत साइड से कार से आगे निकलने की कोशिश में बाइक सवारों ने कार से छूते ही ऐसा कहर भरपाया कि उससे हुए नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती। पूरा परिवार इस बात पर हैरान है कि बाइक निकालते समय खुद की गलती पर भी वे राशिद पर ही टूट पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 14
डिडाैली कोतवाली में माैजूद लोग
- फोटो : संवाद
गालियां देने के साथ ही हाथापाई भी की
इससे पहले कार में सवार परिजन कुछ समझ पाते वे ही लोग गालियां देने लगे। विरोध किया तो हाथापाई करने लगे। चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटते देख राशिद ने कार आगे बढ़ा दी। कुछ दूर ही पहुंचे थे कि और लोगों के साथ धावा बोलकर कार रुकवा ली।

4 of 14 घटना की जानकारी देते सीओ - फोटो : संवाद
रुखसार के गिड़गिड़ाने पर भी न पड़ा फर्क
राशिद को कार से खींचकर इतना पीटा कि जान ही चली गई। सलमान और रुखसार को मलाल है कि हमलावरों ने उन्हें इतना मौका भी नहीं दिया कि वे राशिद को बचा सकें। रुखसार के गिड़गिड़ाने और रोते बच्चों की मिन्नतों का भी बेखौफ हमलावरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
विज्ञापन
5 of 14
अमरोहा में राशिद हुसैन के हत्यारोपी पुलिस हिरासत में
- फोटो : संवाद
खुलेआम मनमानी करने वाले तब भागे जब आसपास लोग करीब आते देखे लेकिन तभी कानून का डर उनके चेहरे पर नहीं था। परिजनों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन