Up:'धीरेंद्र शास्त्री शादी करें तो पता लगेगा...', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी नसीहत; जानिए क्यों कहा ऐसा - Maulana Shahabuddin Razvi Gave Advice To Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham

Up:'धीरेंद्र शास्त्री शादी करें तो पता लगेगा...', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी नसीहत; जानिए क्यों कहा ऐसा - Maulana Shahabuddin Razvi Gave Advice To Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham

विस्तार Follow Us

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने सोमवार जारी एक बयान में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हमेशा मुसलमानों को निशाना बनाते रहते हैं। अभी हाल में ही धीरेंद्र शास्त्री ने मुसलमानों को टारगेट करते हुए कहा कि चच्चा के 30 बच्चे होते हैं तुम लोग भी ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो। मौलाना ने कहा कि बच्चे होना खुदा की नियमतों में से एक बहुत बड़ी नियमत है। जिसके बच्चे पैदा नहीं होते हैं, वो दर-दर भटकता है। वो हर धर्म स्थलों का चक्कर लगाता है और सूफी संतों के दरबार में हाजिरी देगा। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सम्मान करते हैं। इसी के साथ उनको नसीहत दी कि कि धीरेंद्र शास्त्री खुद शादी कर लें, तब उनको अहसास हो जाएगा कि बच्चों की परवरिश और उनकी शिक्षा किस तरह दी जाती है।  विज्ञापन विज्ञापन

धीरेंद्र शास्त्री के बयान को बताया भड़काऊ 
मौलाना ने चुनौती देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों के 30-30 बच्चे होने की बात कह रहे हैं, वो पूरे भारत में सिर्फ एक मुसलमान दिखा दें, जिसके 30 बच्चे हैं। पूरे भारत में करोड़ों मुसलमान हैं, मगर किसी मुसलमान के 30-30 बच्चे नहीं हैं। छह-सात बच्चे तक बात को माना जा सकता है। 30-30 बच्चों वाली कहना यह बहुसंख्यक समुदाय को उकसाने और भड़काने वाली बात है।

View Original Source