Up:संभल में मस्जिद- मदरसों को बनाया जा रहा निशाना, सपा विधायक बोले- पहले नक्शे पास किए अब अवैध बता रहे अफसर - Mosques Are Being Demolished Sambhal, Says Sp Mla – Officials Approved Plans Earlier, Now Them Illegal
विस्तार Follow Us
संभल से सपा के संभल विधायक इकबाल महमूद का कहना है कि जिले में मस्जिद, मदरसों को ही निशाना बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने पहले विनियमित क्षेत्र से नक्शे पास कर दिए और अब अवैध बता दिए। ऐसी स्थिति संभल में पहले कभी नहीं देखी गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बुधवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि शाही जामा मस्जिद के नजदीक जो लोग रहते हैं, उनके पास विनिमयत क्षेत्र के नक्शे हैं और नगर पालिका को हाउस टैक्स अदा करते हैं। इसे नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी जमीनों पर बनी मस्जिद, मदरसा और मकान-दुकानों की पैमाइश को लेकर विधायक ने कहा कि संभल में 50 साल से ऐसी स्थिति नहीं देखी, जैसी अब हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सब कुछ गलत है, तो उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने हाउस टैक्स वसूला और और नक्शे पास किए थे।
आगे कहा कि मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। मस्जिद की मामूली मरम्मत भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम लोग हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं और इससे प्यार करते हैं। हम सभी भाई हैं और मिलकर रहना चाहिए। आगे कहा कि कांग्रेस की भी सरकार रही है। इस समय ज्यादा ही अन्याय हो रहा है।
बिछौली में प्रधान समेत पांच लोगों के घर पर चला बुलडोजर
संभल तहसील क्षेत्र के गांव बिछौली में ग्राम समाज की बीस बीघा भूमि पर अवैध कब्जा है। बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पहुंची और प्रधान समेत पांच लोगों के मकानों पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि न्यायालयों में चले मुकदमे में बेदखली के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई।
बुधवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, चार कानूनगो, 20 लेखपाल की टीम और दो बुलडोजर के साथ गांव बिछौली पहुंचे। साथ में आरआरएफ के जवान भी थे। गांव में जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों और आरआरएफ को तैनात कर दिया गया।
राजस्व विभाग की टीम ने लोगों से मकान खाली किए जाने के लिए कहा। लोग मकानों से सामान बाहर निकालने लगे। एक घर की छत पर रखी पानी की टंकी भी उतार ली गई। कुछ ने विरोध किया तो पुलिस ने समझा दिया। जिसके बाद बुलडोजर ने मकानों को तोड़ने का काम शुरू किया।
कार्रवाई के दौरान सबसे पहले प्रधान अतीक का मकान तोड़ा गया। जिसके बाद अफलातून, भूरा, सज्जाद, शाने आलम के मकान को ध्वस्त किया गया। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव बिछौली में करीब 20 बीघा भूमि है, जो पंचायत घर और स्कूल आदि के नाम दर्ज है। उस पर कब्जा पाया गया है। न्यायालयों में मुकदमों में निर्णय हो चुका है और बेदखली के आदेश हुए हैं। इसलिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है।