Up News:स्टेट पर्यटन अवॉर्ड्स-2026 के लिए करें आवेदन, ग्रामीण चैम्पियन किए जाएंगे सम्मानित; पढ़ें पूरा अपडेट - Champions Of Rural Tourism Will Be Honoured On National Tourism Day In Up
विस्तार Follow Us
उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग ने स्टेट पर्यटन अवॉर्ड्स 2026 की घोषणा की है। इसमें चयनित लोगों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसमें गांवों, ग्रामीण होमस्टे और फार्म स्टे को सम्मानित किया जाना है। जिन्होंने संस्कृति, सामुदायिक सहभागिता और जिम्मेदार पर्यटन के माध्यम से पर्यटन को मजबूती दी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इसके लिए तीन श्रेणियों में आवेदन मांगे गए हैं। इसमें बेस्ट पर्यटन गांव 2026, बेस्ट होमस्टे (ग्रामीण) और बेस्ट फार्म स्टे शामिल हैं। हर श्रेणी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग में पंजीकृत न होने वाले पात्र हितधारक भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपी तेजी से एग्री-रूरल टूरिज्म मॉडल के रूप में उभर रहा है। अब तक 800 से अधिक ग्रामीण होमस्टे पंजीकृत हो चुके हैं। हमारा प्रयास है कि और अधिक गांवों, परिवारों और फार्म स्टे संचालकों को इस इकोसिस्टम से जोड़ा जाए।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर, अवध और ब्रज जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन के अनुभवों में तेजी से वृद्धि हो रही है। यहां देश ही नहीं बल्कि श्रीलंका, स्पेन और जर्मनी जैसे देशों से भी पर्यटक आ रहे हैं। इन पुरस्कारों से हम उन लोगों को पहचान देना चाहते हैं, जो स्थानीय संस्कृति को सहेज रहे हैं। आजीविका के अवसर बना रहे हैं। साथ ही सार्थक आतिथ्य प्रदान कर रहे हैं।