UP News: ग्रेेटर नोएडा की 263 KM सड़क होंगी चौड़ी, रोड को धूल मुक्त भी बनाया जाएगा
उत्तर प्रदेश राज्य UP News: ग्रेेटर नोएडा की 263 KM सड़क होंगी चौड़ी, रोड को धूल मुक्त भी बनाया जाएगा
UP News: इस साल ग्रेेटर नोएडा प्राधिकरण 263 किलोमीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा. 19 किलोमीटर तक का चौड़ीकरण मार्च तक करने का लक्ष्य है. पढ़ें पूरी खबर…
Written byJalaj Kumar Mishra
UP News: इस साल ग्रेेटर नोएडा प्राधिकरण 263 किलोमीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा. 19 किलोमीटर तक का चौड़ीकरण मार्च तक करने का लक्ष्य है. पढ़ें पूरी खबर…
Jalaj Kumar Mishra 12 Jan 2026 17:50 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/12/263-km-road-widened-in-greater-noida-2026-01-12-17-49-59.jpg)
UP News
UP News: ग्रेटर नोएडा के रहवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस साल 263 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने का काम करेगा. मार्च तक 19 किलोमीटर सड़क को चौड़ी करने का लक्ष्य है. नई सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा. एनसीआर में वायु प्रदूषण की खराब होती स्थिति को कम करने के लिए और ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए प्राधिकरण ने प्लानिंग की है. इस प्लानिंग के तहत प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, नई सड़क बनाई जाएंगी, फुटओवर ब्रिज (एफओबी), जलभराव की समस्याओं को दूर करने सहित अन्य काम किए जाएंगे.
Advertisment
सबसे ज्यादा काम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करवाया जाएगा. 263 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण होगा. जगह की उपलब्धता के आधार पर एक या फिर दो लेन अतिरिक्त सड़क बनाई जाएगी, जिसमें कासना से सिरसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक, एलजी चौक से सेक्टर बीटा-टू रामपुर गोलचक्कर और मिग्सन से मकौड़ा गोलचक्कर आदि सड़कें शामिल हैं.
जानें क्या बोले अधिकारी
प्राधिकरण के परियोजना महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है. 19 किलोमीटर सड़क को मार्च तक चौड़ा करने का लक्ष्य है. पूरा काम दिसंबर तक खत्म करने का प्रयास है. एक हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे.
सड़कों को धूल मुक्त बनाया जाएगा
अधिकारी के अनुसार, सड़कों को धूल मुक्त बनाया जाएगा, जिसके लिए सड़क और नाली के बीच खाली पड़ी जगह पर पाथवे बनाया जाएगा. इस पर परफोरेटेड टाइल्स यानी छेद वाली टाइल्स लगाई जाएंगी. इस चीज से सड़क किनारे वाली धूल नहीं उड़ेगी, घास उगाई जाएगी, जिससे हरियाली बनी रहेगी. बारिश का पानी भी बर्बाद होने से बचेगा.
यूटर्न बनाने पर जोर
गाड़ियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए यूटर्न बनाने का काम भी होना है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी-वन और टू के बीच, गौड़ चौक और तिगरी के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क आदि स्थानों पर यूटर्न बनाने की तैयारी हो रही है. ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट इलाके में 10 से अधिक यूटर्न बनकर तैयार हो गया है.
जानें क्या बोले अधिकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, एनजी रवि कुमार ने कहा कि शहर में ट्रैफिक सुचारू ढंग से चलता रहे, इसके लिए सभी अहम सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए पाथवे पर परफोरेटेड टाइल्स लगाई जाएंगी.
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article