Up News:वोटर पुनरीक्षण के दौरान नहीं पहुंचा एक भी मतदाता, 392 नाम कटे, सिर्फ एक नया वोट जुड़ा - Up News: Not A Single Voter Turned Up During Voter Revision; 392 Names Deleted, Only One New Vote Added
विस्तार Follow Us
मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 429 की बीएलओ राधा पांडे ने बताया रविवार को दिन भर में एक भी वोटर उपस्थित नहीं हुआ।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस दौरान कुल 256 नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जिनमें लापता, गांव छोड़ चुके लोग, मृतक तथा शादीशुदा लड़कियां शामिल हैं। इनमें करीब 80 नाम डबल पाए गए, जिन्हें काटा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बूथ संख्या 431 की बीएलओ कृष्णा कुमारी वर्मा ने बताया सुबह से कोई भी वोटर नहीं आया जबकि सभी को पहले से सूचना दी गई थी। यहां शादीशुदा लड़कियों, मृतकों और गांव से जा चुके लोगों सहित लगभग 136 नाम हटाए गए।
इस बूथ पर केवल एक नया वोटर पहली बार मतदाता के रूप में जोड़ा गया। बीएलओ राधा पांडे और कृष्णा कुमारी ने बताया बूथ संख्या 430 के बीएलओ ने अब तक जॉइनिंग नहीं की है। इसी कारण वह बूथ पर उपस्थित नहीं हो सके।