Up News:पीलीभीत के 41 गांवों से गुजरेगा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे, जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार - Gorakhpur-shamli Expressway Will Pass Through 41 Villages In Pilibhit

Up News:पीलीभीत के 41 गांवों से गुजरेगा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे, जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार - Gorakhpur-shamli Expressway Will Pass Through 41 Villages In Pilibhit

पीलीभीत जिले को पहला एक्सप्रेसवे मिलने वाला है। गोरखपुर–शामली ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे जिले में बिलसंडा-बीसलपुर के गांवों से होकर या इनके पास से गुजरेगा। एक्सप्रेसवे करीब 41 गांवों के पास से होकर निकलेगा। जिले में इसकी लंबाई करीब 35 से 40 किलोमीटर होगी। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एक्सप्रेसवे बनने से आवागमन बेहतर होगा और जिले के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। लंबे समय से इसकी मांग भी की जा रही थी। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस- पूर्वी उत्तर प्रदेश को सीधे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा। करीब 700 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे बरेली मंडल के तीन जिलों से होकर गुजरेगा। इसमें पीलीभीत भी शामिल है।  विज्ञापन विज्ञापन

बरेली की तीन तहसीलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे 
बरेली जिले में इसका मार्ग फरीदपुर, नवाबगंज और बहेड़ी तहसील क्षेत्रों के कई गांवों से होकर निकलेगा। इससे जिले में आवागमन आसान होने के साथ-साथ विकास की रफ्तार भी तेज होगी। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर होकर पीलीभीत के बीसलपुर और शाहजहांपुर के पुवायां से गुजरकर बरेली पहुंचेगा। 

यहां से रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ होकर शामली तक जाएगा। चयनित भूमि का पहले अधिग्रहण और इसके बाद खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जमीन अधिग्रहण के बाद निर्माण शुरू होगा।
 

View Original Source