UP News: लखनऊ के लाखों लोगों को मिलने वाली है राहत, अब 6 किलोमीटर के फेर से मिलेगी छुट्टी

UP News: लखनऊ के लाखों लोगों को मिलने वाली है राहत, अब 6 किलोमीटर के फेर से मिलेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश राज्य UP News: लखनऊ के लाखों लोगों को मिलने वाली है राहत, अब 6 किलोमीटर के फेर से मिलेगी छुट्टी

UP News: लखनऊ के हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ब्रिज की सबसे बड़ी अड़चन दूर हो गई है. स्पैन गर्डर रखने का काम शुरू हो चुका है और मार्च 2026 तक पुल चालू होने की उम्मीद है.

Written byYashodhan Sharma

UP News: लखनऊ के हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ब्रिज की सबसे बड़ी अड़चन दूर हो गई है. स्पैन गर्डर रखने का काम शुरू हो चुका है और मार्च 2026 तक पुल चालू होने की उम्मीद है.

author-image

Yashodhan Sharma 15 Jan 2026 18:22 IST

Article Image Follow Us

New UpdateRailway Crossing Bridge

Railway Crossing Bridge Photograph: (india railway)

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. बनी-मोहान रोड पर हरौनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे निर्माणाधीन ब्रिज की सबसे बड़ी बाधा अब दूर हो गई है. रेलवे ट्रैक के ऊपर स्पैन गर्डर रखने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे पुल का अधूरा सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है.

Advertisment

ब्रिज के चालू होने से 5 लाख से अधिक लोगों को फायदा

इस ब्रिज के चालू हो जाने से आसपास के करीब पांच लाख से अधिक लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. अभी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर लोगों को लगभग छह किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है. पुल शुरू होने के बाद लोगों को इस परेशानी से निजात मिल जाएगी और आवागमन आसान हो जाएगा.

सितंबर में ही तैयार हो चुका था पुल के दोनों ओर का ढांचा

हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है. पुल के दोनों ओर का ढांचा सितंबर माह में ही तैयार हो चुका था. योजना के अनुसार दिसंबर 2025 तक पुल को पूरा किया जाना था, लेकिन रेलवे ट्रैक के ऊपर 63.40 मीटर लंबे स्पैन गर्डर को रखने के लिए रेलवे से ब्लॉक नहीं मिल पा रहा था. यही कारण था कि काम लंबे समय तक अटका रहा.

शुरू हुआ स्पैन गर्डर लांचिंग का काम

लगातार प्रयासों के बाद अब रेलवे ने 17 दिनों के लिए प्रतिदिन दो शिफ्टों में दो-दो घंटे का ब्लॉक देने की मंजूरी दे दी है. ब्लॉक मिलते ही विभाग ने स्पैन गर्डर लांचिंग का काम शुरू करा दिया है. विभाग का दावा है कि जनवरी के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा और पुल के दोनों हिस्से आपस में जुड़ जाएंगे.

फरवरी में पूरे होंगे अन्य फिनिशिंग कार्य

इसके बाद फरवरी माह में पुल की सड़क की पिचिंग, स्ट्रीट लाइट लगाने और अन्य फिनिशिंग कार्य पूरे किए जाएंगे. सेतु निगम का कहना है कि मार्च 2026 तक पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. पुल के शुरू होते ही हरौनी और आसपास के इलाकों के लोगों को जाम और लंबी दूरी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में की जाएगी 1000 ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Lucknow UP Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source