Up News:खौफनाक... बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीट-पीटकर घरवालों ने की हत्या, बहू और पोता घायल - Azamgarh Murder News Man Beaten To Death By His Family And Daughter-in-law And Grandson Injured
विस्तार Follow Us
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो मोहल्ले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां परिजनों ने अपने ही बेटे को घर में ताला बंद कर पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतक की पत्नी और छोटे बेटे को पीटकर घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह संपत्ति विवाद बताई गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे मोहम्मद ताहिर (30) के माता-पिता, भाई और अन्य परिजनों (देवरानी-जेठानी सहित) ने घर का दरवाजा अंदर से ताला बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद मोहम्मद ताहिर के मुंह में कपड़ा ठूंसकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। बीच-बचाव में पत्नी और बेटे को भी चोटें आईं। मारपीट के बाद उसे गंभीर हालत में घर के बाहर फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP: मां और भाई को मारा...ट्रैक्टर के बंपर लादी आयुष की लाश, ट्रॉली में डाला ऊषा का शव; डबल मर्डर की कहानी
मो. ताहिर की पत्नी के 112 इमरजेंसी नंबर पर फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, स्थानीय थाना प्रभारी को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। 112 टीम ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पहले मुबारकपुर अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने मोहम्मद ताहिर को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: मणिकर्णिका से मिलीं मूर्तियां और कलाकृतियां संरक्षित, डीएम बोले- किसी मंदिर को नुकसान नहीं हुआ
मृतक की पत्नी शबाना बानो (27) ने घायल अवस्था में बताया कि घर के सभी सदस्यों ने दरवाजा बंद करके उनके पति पर हमला किया। इस दौरान उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी बुरी तरह घायल हो गया। दोनों का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना के कारणों की तलाश में जुट गई।
सामने आई ये वजह
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद ताहिर और उनकी पत्नी की परिवार वालों के साथ मारपीट हुई, जिसमें ताहिर की मौत हो गई। मारपीट कि जो वजह सामने आई वो यह थी कि ताहिर की पत्नी शबाना बानों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इससे नाराज ताहिर के पिता ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसी मामले को लेकर बुधवार की देर रात में विवाद हुआ।