Up News:प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग... उड़ गए चीथड़े, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार - Bodies Of Couple Found On Railway Track In Lucknow Police Investigating

Up News:प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग... उड़ गए चीथड़े, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार - Bodies Of Couple Found On Railway Track In Lucknow Police Investigating

विस्तार Follow Us

राजधानी लखनऊ में शनिवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घटना तालकटोरा थाना इलाके के आलमनगर स्टेशन के पासकी है। युवक की पहचान निशातगंज के न्यू हैदराबाद निवासी सूर्यकांत (40) व युवती की पहचान अर्जुनगंज निवासी दीपाली (25) के रूप में हुई है। बताया गया कि सूर्यकांत पहले से विवाहित था, जबकि दीपाली अविवाहित थी।  विज्ञापन विज्ञापन

प्रारम्भिक जांच में पता चला कि दो दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दीपाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वह और सूर्यकांत दोनों कैंट थाना क्षेत्र के सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में साथ कार्य करते थे। 

View Original Source