Up News:तालाब में मिलीं मां और दो बेटियों की लाशें, मायकेवाले बोले- ससुरालियों ने हत्या करके फेंका - Bodies Of Mother And Two Daughters Found In Pond In Bahraich Parents Say In-laws Murdered And Threw Them Away

Up News:तालाब में मिलीं मां और दो बेटियों की लाशें, मायकेवाले बोले- ससुरालियों ने हत्या करके फेंका - Bodies Of Mother And Two Daughters Found In Pond In Bahraich Parents Say In-laws Murdered And Threw Them Away

विस्तार Follow Us

यूपी के बहराइच में पयागपुर में एक विवाहिता और उसकी दो मासूम बेटियों का शव रविवार को तालाब से मिला है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मां-बेटी की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कोट बाजार निवासी विष्णु गुप्ता पुत्र बजरंगी लाल गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप के पास किराए के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। उनके मकान के पीछे एक गहरा तालाब है। शनिवार देर रात अचानक तालाब में किसी के गिरने की जानकारी लोगों को हुई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तो पता चला कि विष्णु की पत्नी आशा उर्फ मीनू (35), अपनी बेटी नंदिनी (7) और प्राची (2) के साथ तालाब में डूब रही है। विज्ञापन विज्ञापन

गांव के लोग एकत्रित हुए लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला और एक बच्ची को देर रात बाहर निकाला, लेकिन तब तक आशा की मौके पर ही डूबकर मौत हो चुकी थी। नंदिनी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार भोर में उसकी भी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे छोटी बच्ची प्राची का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे गोताखोरों की मदद से तालाब से निकलवाया।

खैरीघाट के शिवपुर निवासी मृतका के पिता कन्हैया लाल ने पयागपुर पहुंचकर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आशा की शादी करीब 12 वर्ष पहले विष्णु गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद लगातार बेटियों का जन्म होने के कारण ससुराल पक्ष उसे ताने देता था। दहेज की मांग की जाती थी और बीमारी के समय भी पैसों का दबाव बनाया जाता था। पिता का कहना है कि पति और ससुराल वाले लड़का न होने के कारण बेटी को प्रताड़ित करते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से गायब बताए जा रहे हैं।

View Original Source