Up News:हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे गुफरान के हैंडबैग से कारतूस बरामद, पूछताछ में सामने आई ये बात; जानें मामला - Cartridges Recovered From Handbag Of Gufran Who Was Going To Dubai At Lucknow Airport

Up News:हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे गुफरान के हैंडबैग से कारतूस बरामद, पूछताछ में सामने आई ये बात; जानें मामला - Cartridges Recovered From Handbag Of Gufran Who Was Going To Dubai At Lucknow Airport

विस्तार Follow Us

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अमौसी हवाई अड्डे पर एक यात्री के हैंडबैग से दो कारतूस मिले। सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने कारतूस मिलने पर यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में यात्री द्वारा शस्त्र का वैध लाइसेंस दिखाए जाने पर उसे यात्रा की अनुमति दे दी गई। जबकि, कारतूस पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ठाकुरगंज निवासी मो. गुफरान को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-193 से रात 1:35 बजे दुबई जाना था। वह करीब आधी रात 12 बजे बोर्डिंग के लिए टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा जांच के समय उनके हैंडबैग की स्क्रीनिंग में दो कारतूस दिखाई दिए। बैग खोल कर चेक करने पर .32 बोर पिस्टल के कारतूस बरामद हुए।  विज्ञापन विज्ञापन

बाद में शस्त्र लाइसेंस दिखाने पर यात्री को जाने दिया गया। वहीं सीआईएसएफ ने कार्रवाई करते हुए बरामद कारतूस सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिए। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस देखने के बाद यात्री को जाने दिया गया। कारतूस थाने में जमा करके मामले की जांच की जा रही है।

View Original Source