Up News:'यूपी में निवेश के लिए गोल्डन टाइम...', सीएम योगी बोले- जरूरतों के अनुरूप तैयार करें ट्रेंड मैनपॉवर - Cm Yogi Said Golden Time For Investment In Up Prepare Trained Manpower As Per Industrial Needs

Up News:'यूपी में निवेश के लिए गोल्डन टाइम...', सीएम योगी बोले- जरूरतों के अनुरूप तैयार करें ट्रेंड मैनपॉवर - Cm Yogi Said Golden Time For Investment In Up Prepare Trained Manpower As Per Industrial Needs

विस्तार Follow Us

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए। इनमें इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड, एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड, अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को औद्योगिक इकाइयों तथा बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वर्णिम काल है और सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग दे रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में नीति स्थिरता, सुशासन और त्वरित कार्य निष्पादन के कारण प्रदेश में अभूतपूर्व औद्योगिक परिवर्तन हुआ है। आज उत्तर प्रदेश केवल संभावनाओं का नहीं, बल्कि परिणामों का राज्य बन चुका है। उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम की नीति के चलते प्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय गंतव्य बन गया है। विज्ञापन विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड और एसेंट सर्किट जैसी कंपनियां इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अंबर इंटरप्राइजेज का निवेश भी प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को नई मजबूती देगा। मुख्यमंत्री ने उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने और सभी कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए।

View Original Source