Up News:राजधानी में प्रमुख सचिव और सचिवों के सम्मेलन का आयोजन, विधाई कार्यों पर हो रहा विचार-विमर्श - Conference Of Principal Secretaries And Secretaries Held In Lucknow Discussions Held On Legislative Matters

Up News:राजधानी में प्रमुख सचिव और सचिवों के सम्मेलन का आयोजन, विधाई कार्यों पर हो रहा विचार-विमर्श - Conference Of Principal Secretaries And Secretaries Held In Lucknow Discussions Held On Legislative Matters

विस्तार Follow Us

राजधानी लखनऊ में सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद के प्रमुख सचिव व सचिवों के सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। यह सम्मेलन विधान परिषद मंडप में चल रहा है। इसमें सचिव और प्रमुख सचिव विधाई कार्यों के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

वक्ताओं ने कहा कि भारत में संसदीय प्रणाली बहुत सशक्त है। इसमें और अधिक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी अपने-अपने सुझाव रख रहे हैं। सम्मेलन में राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे और विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह भी मौजूद हैं। विज्ञापन विज्ञापन

जल्द आगे का अपडेट...

View Original Source