Up News:बरेली में दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति का सिर मुंडवाया, मूंछ काटी... चेहरे पर पोती कीचड़ - Dabangs Shaved The Head Of Scheduled Caste Man And Cut Off His Mustache In Bareilly
विस्तार Follow Us
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ अमानवीय सलूक किया। आरोपियों ने उसका सिर मुंडवाया और कैंची से मूंछ काट दी। इतना ही नहीं, उसके चेहरे पर कीचड़ भी पोती। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी पिटाई भी की। पीड़ित की तहरीर पर नवाबगंज थाना पुलिस ने तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आरोपियों ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए उधार लिए थे रुपये
बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गरसौली गांव निवासी पप्पू दिवाकर ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के गेलटांडा गांव में चंद्रसेन के यहां रहता था। आरोप लगाया कि चंद्रसेन ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए उससे साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। उसने जब अपने रुपये वापस मांगे तो चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द कहे। ग्रामीणों के सामने उसे बेइज्जत किया। आरोपियों ने उसका सिर मुंडवाया। मूंछे और भौं के बाल भी काट दिए। इसके बाद उसके चेहरे पर कीचड़ पोत दी।
विज्ञापन विज्ञापन
आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन नामजद
घटना के बाद पीड़ित ने शनिवार को नवाबगंज थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट कर ली है। रिपोर्ट में चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधन लाल को नामजद किया गया है। चार-पांच अज्ञात आरोपी हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उधर, गांव के लोगों में यह भी चर्चा है कि पप्पू दिवाकर तंत्र विद्या करता है। उसने कुछ लोगों में घर में खजाना दबा होने का झांसा भी दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।