Up News:काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी देने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, जीआरपी ने ऐसे किया खुलासा - Grp Varanasi Arrested Accused Of Bomb Threat On Kashi Express Train
विस्तार Follow Us
गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली काशी एक्सप्रेस में बम रखने की धमकी देने वाले व्यक्ति को कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने मुंबई से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम जौनपुर के मछली शहर निवासी राजेश शुक्ला बताया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कैंट रेलवे स्टेशन पर पुलिस उपाधिक्षक जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि इसी व्यक्ति ने अब तक तीन बार अलग-अलग जगह से फोन करके ट्रेन मे बम रखने की धमकी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल नवंबर महीने में भदोही से, इसके बाद इसी माह 6 जनवरी को मऊ से और बनारस से फोन करके काशी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना दी थी। कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पहली बार मोबाइल से, इसके बाद मुंबई से ही पीसीओ से फोन करके सूचना मिली थी।
इसे भी पड़ें; UP: बंदरों और कुत्तों का आतंक, बनारस में हर साल 80 लाख खर्च फिर भी 2500 लोगों को बनाया शिकार
जब जांच की गई तो पता चला कि संबंधित व्यक्ति ने मुंबई के पीसीओ से फोन कर काशी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना दी थी। इसके बाद सक्रियता के साथ आरोपी के तलाश में जुट गए। पुलिस के मुताबिक युवक मुंबई में एक अपार्टमेंट में वॉचमैन का काम करता है और इसके पहले भी इसी ट्रेन में बम रखने की धमकी देने के मामले में इसको पकड़ा जा चुका है।