Up News:'ईरान में हिंसा के पीछे अमेरिका और इस्राइल का हाथ', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दिया बयान - Maulana Shahabuddin Razvi Says Us And Israel Are Behind The Violence In Iran
विस्तार Follow Us
ईरान के हालात पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान की सूरत-ए-हाल बहुत बिगड़ चुकी है। वहां हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इस्राइल का हाथ है। अमेरिका काफी वर्षों से ईरान की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने में लगा हुआ है। अमेरिका ने तरह तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं, जिसकी वजह से ईरान के अंदर कमजोरी आई। अमेरिका ईरान पर कब्जा करना चाहता है, ये भी चाहता है कि वहां मौलाना खामेनेई की हुकूमत खत्म हो जाए और पूर्व शासक रजा शाह पहलवी के बेटे को सत्ता सौंप दी जाए। मगर ऐसा होना बहुत मुश्किल है। पूर्व शासक रजा शाह पहलवी के बेटे अमेरिका के पिट्ठू हैं और वहीं रहते हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अमेरिका की दादागिरी खत्म हो- मौलाना
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत और यहां के मुसलमान दुआ करते हैं कि पूरी दुनिया में सुकून और अमन व शांति हो। अमेरिका की दादागिरी और तानाशाही भी खत्म हो। धरना प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ भी ग़लत नहीं है, अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना हर व्यक्ति का हक है, मगर उस विरोध प्रदर्शन में हिंसा पैदा करना और लोगों की जानों की परवाह किए बगैर तोड़फोड़ करना, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना। किसी एतबार से जायज करार नहीं दिया जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन