Up News:नूर्वी ने माही बनकर प्रेमी राजकुमार से किया विवाह, मंदिर में लिए फेरे, परिवारवालों से जताया खतरा - Muslim Girl Married Her Lover In A Temple In Budaun

Up News:नूर्वी ने माही बनकर प्रेमी राजकुमार से किया विवाह, मंदिर में लिए फेरे, परिवारवालों से जताया खतरा - Muslim Girl Married Her Lover In A Temple In Budaun

विस्तार Follow Us

बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की युवती ने अपने प्रेमी से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। युवती द्वारा बनाया गया वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह प्रेम विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। युवती ने अपने परिवारवालों से जान का खतरा जताया है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पुठी सराय निवासी युवती नूर्वी ने गांव के ही राजकुमार के साथ 16 जनवरी 2026 को मंदिर में हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह किया। वायरल वीडियो में युवती स्वयं यह कहते हुए नजर आ रही है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाकर शादी की है और उस पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं डाला गया है। विवाह के बाद उसने अपना नाम नूर्वी से माही कश्यप कर लिया।  विज्ञापन विज्ञापन

युवती ने अपने परिवारवालों से जताया खतरा 
युवती के मुताबिक वह राजकुमार से काफी समय से प्रेम करती थी, लेकिन इस रिश्ते से उसके परिजन नाराज थे। उसका कहना है कि इसी कारण उसने घर छोड़कर अपनी इच्छा से विवाह किया। वीडियो के माध्यम से उसने अपनी और अपने पति व ससुराल पक्ष की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। आशंका व्यक्त की है कि उसे अपने मायका पक्ष से जान का खतरा है। उसने वीडियो में यह भी कहा है कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार उसके माता-पिता होंगे।

वीडियो वायरल होते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई इसे प्रेम विवाह बता रहा है तो कोई इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रहा है। इस संबंध में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय स्तर पर लोग प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोनों पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे हैं।

View Original Source