Up News:दो सप्ताह भी नहीं टिका प्रेम विवाह... जुदा हो गए पति-पत्नी, पंचायत में रजामंदी से तोड़ा रिश्ता - Newlywed Couple Ended Their Relationship Two Weeks After Their Love Marriage In Budaun
विस्तार Follow Us
प्रेम प्रसंग में निकाह से पहले जिस युगल ने ताउम्र साथ निभाने की कसमें खाईं, वह दो सप्ताह में ही जुदा होने को मजबूर हो गए। दोनों ने घरवालों की रजामंदी से पहले तो निकाह किया, फिर आपसी मनमुटाव के बाद अलग रहने का रास्ता चुन लिया। इसे लेकर ग्रामीणों की पंचायत भी हुई। पंचायत में भी दोनों एक साथ रहने को तैयार नहीं हुए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी व्यक्ति का बेटा दिल्ली में अपने कुनबे के लोगों के साथ काम करता है। करीब दो महीने पहले वह घर लौटा तो पड़ोस की युवती से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच नजदीकियों का शोर मचा तो युवती ने अपने परिजनों के सामने मंशा जाहिर कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 दिसंबर को हुआ था निकाह
युवक के पिता ने निकाह कराने की हामी कर दी। दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति बनी तो 25 दिसंबर को युगल ने निकाह कर लिया। निकाह की रस्मों में दोनों के परिवार शरीक हुए। बताते हैं कि निकाह के तीन-चार दिन बाद नवयुगल दिल्ली चला गया। दो-तीन दिन सबकुछ सामान्य रहा, फिर अचानक ही दोनों घर लौट आए।
यह भी पढ़ें- UP News: यूपी के इस शहर में नगर निगम ने दुकानों पर लगाए लाल निशान, व्यापारी परेशान; जानिए पूरा मामला
दोनों ने अपने-अपने परिजनों को एक-दूसरे से अलग रहने के फैसले के बारे में अवगत करा दिया। दोनों के परिजन यह सुनते ही सकते में पड़ गए। उन्होंने गांव के प्रमुख लोगों को बैठाकर पंचायत भी कराई। चार दिन पहले हुई पंचायत में नवयुगल ने भी अपना पक्ष रखा। बाद में परिवार के लोगों की मौजूदगी में नवयुगल ने एक-दूसरे से रिश्ता तोड़ लेने का ऐलान कर दिया। मेहंदी छूटने से पहले ही रिश्ते की रंगत उड़ गई।
मेहर की रकम चुका देने की चर्चा
दो सप्ताह में ही रिश्ता तोड़ लेने की वजह नवयुगल ने पंचायत को नहीं बताई है। युवक के दोस्त ने पूछा भी, लेकिन उसने चुप्पी नहीं तोड़ी। ग्रामीणों के बीच चर्चा तो इस बात का भी है कि युवक पक्ष की वजह से रिश्ते में खलल पड़ा। इसी वजह से युवक और उसके परिजनों को मेहर के रूप में मोटी रकम भी चुकानी पड़ गई। कुछ लोग इस रकम को समझौता के रूप में भी देख रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला कोतवाली पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। न ही किसी ने पुलिस से शिकायत की है। निकाह हुआ या नहीं यह तो पुलिस को नहीं पता। फिर भी वह इसे लेकर जानकारी कराएंगे।