Up News:आउटसोर्सिंग भर्तियों की जांच कराएगा समाज कल्याण विभाग, एक भर्ती में घपला सामने आने पर लिया गया फैसला - Social Welfare Department Will Investigate Outsourcing Recruitments Decision Taken After Recruitment Scam
विस्तार Follow Us
उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग में आउटसोर्सिंग पर रखे गए 460 कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की भी जांच होगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित अभ्युदय कोचिंग में अयोग्य कोर्स कोऑर्डिनेटरों की भर्ती का मामला पकड़ में आने के बाद यह फैसला किया गया है। विभाग की ओर से जांच के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ये भर्तियां आश्रम पद्धति स्कूलों, अभ्युदय कोचिंग और छात्रवृत्ति योजना के साथ ही मंडलीय कार्यालयों में की गई हैं। जांच में यह देखा जाएगा कि पदों पर भर्ती के लिए जो अर्हता निर्धारित थी, उसके अनुसार ही चयन किया गया या नहीं। पद पर भर्ती के लिए जो प्रक्रिया तय की गई थी, उसका पालन किया गया या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 कंप्यूटर प्रोग्रामर रखे गए थे...
कंप्यूटर ऑपरेटर के 300 पदों, मल्टी टॉस्क सर्विसेज (एमटीएस) के 150 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों और 10 कंप्यूटर प्रोग्रामर रखे गए थे। कंप्यूटर ऑपरेटर को 18 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय, कंप्यूटर प्रोग्रामर को 60 हजार रुपये तक मासिक मानदेय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 10 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जा रहा है।