Up:बूम बैरियर से निकल क्रॉसिंग पार कर रहे लोग, स्टेशन पर भी नियमों की अनदेखी; हर माह दो से अधिक लोगों की मौत - People Crossing Railway Tracks Going Under Boom Barriers Rules Being Ignored At Station In Ghazipur

Up:बूम बैरियर से निकल क्रॉसिंग पार कर रहे लोग, स्टेशन पर भी नियमों की अनदेखी; हर माह दो से अधिक लोगों की मौत - People Crossing Railway Tracks Going Under Boom Barriers Rules Being Ignored At Station In Ghazipur

{"_id":"6965036f2cf6db5ecf04ea65","slug":"people-crossing-railway-tracks-going-under-boom-barriers-rules-being-ignored-at-station-in-ghazipur-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: बूम बैरियर से निकल क्रॉसिंग पार कर रहे लोग, स्टेशन पर भी नियमों की अनदेखी; हर माह दो से अधिक लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} UP: बूम बैरियर से निकल क्रॉसिंग पार कर रहे लोग, स्टेशन पर भी नियमों की अनदेखी; हर माह दो से अधिक लोगों की मौत अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 13 Jan 2026 05:53 AM IST सार

Ghazipur News: गाजीपुर में संवाद न्यूज एजेंसी की पड़ताल में सामने आया कि कई बार ट्रेन बेहद नजदीक होने के बावजूद लोग हड़बड़ी में ट्रैक पार करते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ मिनट रुकने की बजाय लोग जोखिम उठाना ज्यादा आसान समझते हैं।

विज्ञापन People crossing railway tracks going under boom barriers rules being ignored at station in ghazipur 1 of 5 बूम बैरियर के नीचे से बाइक निकालकर जाता युवक। - फोटो : संवाद Reactions

Link Copied

ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने की घटनाएं जिले में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को मटुकपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि वर्ष 2025 से अब तक अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में करीब 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

loader

यदि आंकड़ों पर गौर करें तो हर महीने दो से ज्यादा लोग ट्रेन से कटकर जान गंवा रहे हैं, इसके बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही और इंतजार करने की बजाए लोग बंद क्रॉसिंग को पार करने में गुरेज नहीं कर रहे है।

सोमवार को शहर से लेकर देहात तक कई जगहों पर बंद रेलवे फाटक, लाल सिग्नल और सामने आती ट्रेन की परवाह किए बिना लोग रेलवे ट्रैक पार करते नजर आए। यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है, लेकिन समय बचाने की जल्दबाजी में लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते दिखे।

शहर के फूलनपुर रेलवे क्रॉसिंग के साथ ही भूतहियाटांड-बजुर्गा मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर बंद होने के बावजूद वाहन चालकों और पैदल राहगीरों ने पटरी पार करते दिखे। भदौरा, जखनियां, दिलदारनगर सहित कई इलाकों में भी यही हाल रहा।  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं People crossing railway tracks going under boom barriers rules being ignored at station in ghazipur 2 of 5 फाटक बंद होने के बाद बीच में फंसा युवक। - फोटो : संवाद

सिटी रेलवे स्टेशन पर भी बेखौफ लोग
लापरवाही केवल रेलवे क्रॉसिंग तक सीमित नहीं है। सिटी रेलवे स्टेशन पर भी नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। सोमवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन में चढ़ने के लिए कई लोग प्लेटफार्म नंबर एक से सीधे रेलवे ट्रैक पार करते हुए ट्रेन की ओर जाते दिखे। यह नजारा यहां आम हो चुका है।

विज्ञापन विज्ञापन People crossing railway tracks going under boom barriers rules being ignored at station in ghazipur 3 of 5 रेलवे स्टेशन पर सामान लेकर पटरी पार करते यात्री। - फोटो : संवाद

पुलिस-जीआरपी की सख्ती भी बेअसर
स्थानीय पुलिस और जीआरपी द्वारा लगातार जागरूकता अभियान, चेकिंग और कार्रवाई के बावजूद लोगों की आदतों में सुधार नहीं दिख रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन डर और जिम्मेदारी की भावना अब भी लोगों में नहीं आ पा रही।

रेलवे ट्रैक पर चलना दंडनीय अपराध
रेलवे अधिनियम के तहत बंद रेलवे क्रॉसिंग पार करना या अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पर चलना दंडनीय अपराध है। इसमें जुर्माना, कारावास या दोनों का प्रावधान है। यदि लापरवाही से दुर्घटना होती है तो और भी सख्त धाराएं लग सकती हैं।

People crossing railway tracks going under boom barriers rules being ignored at station in ghazipur

4 of 5 मनमाने ढंग से रेल पटरी पर चहलकदमी करते यात्री। - फोटो : संवाद

जागरूकता ही बचाव का रास्ता
विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ मिनट की जल्दबाजी जीवनभर का दर्द दे सकती है। रेलवे फाटक बंद होने पर धैर्य रखना, यातायात नियमों का पालन करना और सुरक्षित रास्ता चुनना ही हादसों से बचाव का एकमात्र उपाय है। नियमों का पालन पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

विज्ञापन People crossing railway tracks going under boom barriers rules being ignored at station in ghazipur 5 of 5 बूम बैरियर गिरने के बाद भी बाइक लेकर जाते लोग। - फोटो : संवाद

जखनियां की बंद क्रॉसिंग बनी खतरा
दुल्लहपुर क्षेत्र के मनिहारी-फद्दूहपुर मार्ग पर स्थित जखनियां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद लोग धड़ल्ले से चार रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। जबकि महज आधा किलोमीटर दूर वैकल्पिक स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग और सीसी सड़क उपलब्ध है। पैदल यात्रियों के साथ बाइक और साइकिल सवार भी ट्रैक पार कर रहे हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। रेल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बंद रेलवे क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही अवैध आवागमन पूरी तरह रोका जाएगा।

रेलवे लाइन पैदल पार न करें और फाटक बंद होने पर वाहन निकालना जानलेवा हो सकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी लगातार चेकिंग करती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। - पवन कुमार, थानाध्यक्ष जीआरपी, सिटी रेलवे स्टेशन

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more stories in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source