Up Police:यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के आवेदन पत्र में सुधार का मिलेगा मौका, इस दिन खुलेगी संपादन विंडो - Up Police Computer Operator Grade A 2025 Application Correction Window Open On 16 Jan; Check Notice Here
विस्तार Follow Us
UP Police Computer Operator Correction Window: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2025 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण और अभ्यर्थियो के लिए राहत भरा नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक भर्ती बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती के आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए सुधार विंडो उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कब खुलेगी यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की करेक्शन विंडो?
आवेदन सुधार विंडो 16 जनवरी, 2026 सुबह 6 बजे से 18 जनवरी, 2026 शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन किये जाने का अवसर प्रदान किये जाने के विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हो रहे आग्रहों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
आवेदन पत्र पंजीकरण करने में आ रही किसी भी समस्या के निराकरण हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नम्बर 1800 9110 005 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 07:00 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन विज्ञापन
15 जनवरी है आवेदन करने की अंतिम तिथि
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती का आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2026 है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें तुरंत पंजीकरण करने की सलाह दी जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।