Up:यूपी में सरकारी टीचर की नौकरी पाने वाली पाकिस्तानी महिला की बढ़ीं मुश्किलें... इस जांच में हुआ था खुलासा - Rampur News The Investigation Into Case Of Pakistani Teacher Will Be Handed Over To Crime Branch

Up:यूपी में सरकारी टीचर की नौकरी पाने वाली पाकिस्तानी महिला की बढ़ीं मुश्किलें... इस जांच में हुआ था खुलासा - Rampur News The Investigation Into Case Of Pakistani Teacher Will Be Handed Over To Crime Branch

विस्तार Follow Us

पाकिस्तानी नागरिकता का तथ्य छिपाकर शिक्षिका बनी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ अजीमनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एलआईयू समेत पुलिस की तीन टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं। इस मामले की जांच जल्द ही क्राइम ब्रांच को सौंपी जा सकती है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शहर के कोतवाली क्षेत्र के आतिशबाज मोहल्ला निवासी अख्तर अली की बेटी फरजाना का 17 जून 1979 को पाकिस्तान के सिबगत अली से निकाह हुआ था। निकाह के बाद वह पाकिस्तान चली गई और वहां की नागरिकता ले ली थी। पाकिस्तान में उसने दो बेटियों को जन्म दिया। विज्ञापन विज्ञापन

निकाह के करीब तीन साल बाद उसका तलाक हो गया और वह अपनी दोनों बेटियों के साथ रामपुर अपने मायके लौट आई। इसके बाद वीजा अवधि समाप्त होने के भारत में रह रही फरजाना के खिलाफ एलआईयू की ओर से 1983 में शहर कोतवाली में विदेशी अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
 

22 जनवरी 1992 में हासिल की थी शिक्षिका की नौकरी

पाक नागरिकता का तथ्य छिपाकर 22 जनवरी 1992 में उसने शिक्षिका की नौकरी हासिल की थी। इसके बाद एलआईयू की जांच में खुलासा होने के बाद शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया था।

 

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

शासनादेश जारी होने के बाद बीएसए कल्पना देवी की ओर से अजीमनगर थाने में तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि इस मामले में एलआईयू समेत तीन टीमें जांच कर रही है। जल्द ही इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी।

View Original Source