Up:'चेहरा खोल दो, तुमने क्या काम किया है सबको...', प्रेमी और भाई से कराया पति का कत्ल; रंजीत और नेहा का अफेयर - Sambhal Sunny Murder The Wife Had Her Husband Murdered By Her Lover And Brother
{"_id":"69620dad1cc3a108d9080fb9","slug":"sambhal-sunny-murder-the-wife-had-her-husband-murdered-by-her-lover-and-brother-2026-01-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'चेहरा खोल दो, तुमने क्या काम किया है सबको...', प्रेमी और भाई से कराया पति का कत्ल; रंजीत और नेहा का अफेयर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} UP: 'चेहरा खोल दो, तुमने क्या काम किया है सबको...', प्रेमी और भाई से कराया पति का कत्ल; रंजीत और नेहा का अफेयर अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 10 Jan 2026 02:45 PM IST सार
यूपी के संभल जिले में अवैध संबंधों में एक और पति मारा गया है। पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई से पति की हत्या कराई थी। पति सनी प्रेम संबंध में आड़े आ रहा था। सनी शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था।
विज्ञापन
1 of 12
Sambhal Sunny Murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
4
2
1
Link Copied
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाथरस के युवक सनी की हत्या उसकी पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी रंजीत और भाई अरुण से कराई थी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी उसकी लाश को संभल के जुनावाई थाना इलाके के दुबारी खुर्द -पूरन पट्टी मार्ग पर फेंक कर भाग गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने नेहा, अरुण और प्रेमी रंजीत को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि नेहा और रंजीत के प्रेम संबंधों में सनी बाधा बन रहा था और शराब पीकर नेहा के साथ आए दिन मारपीट करता था।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो जनवरी को जुनावाई थाना क्षेत्र के दुबारी खुर्द -पूरन पट्टी मार्ग पर एक युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को हाथरस जनपद के हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला औड़पुरा निवासी नेहा ने मृतक की पहचान अपने पति सनी (22) के रूप की थी।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 12
हत्यारोपी पत्नी और मृतक सनी
- फोटो : संवाद
18 जून 2018 को हुई थी सनी और नेहा की शादी
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान शक की सुई सनी की पत्नी की ओर गई तो गांव में जाकर टीम ने गहनता से जांच की। सनी के बड़े भाई महादेव ने पुलिस को बताया कि सनी की शादी 18 जून 2018 को कासगंज जिले के नीवरी निवासी नेहा के साथ हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 12
संभल पुलिस ने किया सनी हत्याकांड का खुलासा
- फोटो : संवाद
चार साल पहले रंजीत से नेहा का अफेयर
चार साल पहले सनी चोरी के मामले में जेल गया था। इसी बीच नेहा के संभल के जुनावाई थाना इलाके के सैमला करनपुर निवासी रंजीत से प्रेम संबंध हो गए थे। इसके बाद नेहा रंजीत के साथ चली गई थी। जेल से आने के बाद सनी ने नेहा के मायके वालों को परेशान किया तो नेहा वापस आ गई।

4 of 12 संभल पुलिस ने किया सनी हत्याकांड का खुलासा - फोटो : संवाद
भाई और प्रेमी के साथ पति को मारने का बनाया था प्लान
पुलिस ने इस मामले में नेहा और उसके प्रेमी रंजीत और नेहा के भाई अरुण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर नेहा ने बताया कि प्रेम संबंधों की जानकारी होने के बाद से सनी उसके साथ मारपीट करता था। उसने अपने भाई अरुण और प्रेमी रंजीत के साथ मिलकर उसको मारने की योजना बना ली थी।
विज्ञापन
5 of 12
सनी हत्याकांड के आरेापी
- फोटो : संवाद
एक जनवरी को पति को कासगंज बुलाया
30 दिसंबर को नेहा ने रंजीत को कासगंज बुला लिया। नेहा उस दिन कासगंज के पटियाली गई हुई थी। 31 दिसंबर को नेहा के घर पर योजना बनी। योजना के तहत तीनों ने मिलकर एक जनवरी को सनी को अपने घर कासगंज बुलाया। उसी दिन तीन बजे नेहा ने रंजीत और अरुण को पैसे देकर सनी के साथ भेज दिया।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more stories in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन