Up:बाइक में ऐसी जगह घुस गया जहरीला सांप...निकालने के लिए खोलने पड़े कई पुर्जे, देखें ये तीन तस्वीरें - Snake Found Inside Bike In Sakit, Rider Panics And Abandons Vehicle
विस्तार Follow Us
एटा के सकीट में बाइक सवार के उस समय होश उड़ गए, जब उसने जहरीला सांप देखा। ये सांप इंजन के नीचे होते हुए बाइक में घुस गया। सांप को देख उसने बाइक छोड़ दी और दूर जाकर खड़ा हो गया। ये दृश्य देख लोगों की भीड़ जुट गई। सांप को निकालने के लिए बाइक के कई पुर्जे खोलने पड़ गए, तब उसे बाहर निकाला जा सका।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बाइक खोलते लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी मोहल्ला चक सकीट निवासी प्रवेश कुमार एटा से लौटकर अपने घर आ रहे थे। नगर में पहुंचते-पहुंचते अंधेरा हो गया। वे मानिक चंद्र तिराहे के पास पहुंचकर बाइक खड़ी करके किसी से बात करने लगे, उसी समय बाइक में सांप दिखाई दिया। बाइक सवार ने भयभीत होकर बाइक को छोड़ दिया और भाग खड़े हुए। विज्ञापन विज्ञापन

बाइक में इंजन के पास घुसा सांप - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी यह माजरा देख तिराहे पर खड़े लोग भाग कर आ गए और सांप को बाइक निकालने की कोशिश करने लगे। बाइक के अंदर सांप ऐसी जगह घुस गया था, कि उसे बाहर निकालने में लोगों के पसीने छूट गए। बाइक के कई पुर्जे खोलने पड़े, तब सांप को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद बाइक सवार ने राहत की सांस ली।