Up:बहन की शादी से पहले भयानक हादसा...एक के बाद एक पहुंची तीन लाशें, चीत्कार ने चीरा कलेजा; रो पड़ा पूरा गांव - Terrible Accident Before Marriage Three Dead Bodies Arrived One After Other

Up:बहन की शादी से पहले भयानक हादसा...एक के बाद एक पहुंची तीन लाशें, चीत्कार ने चीरा कलेजा; रो पड़ा पूरा गांव - Terrible Accident Before Marriage Three Dead Bodies Arrived One After Other

विस्तार Follow Us

14 फरवरी को होने वाली बहन की शादी की तैयारी में जुटे गौरव का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार को तोड़ गया है। शादी की खुशियों वाले घर पर काल ने ऐसा झपट्टा मारा कि यहां अब हंसी-खुशी के बजाय चीत्कारें गूंज रही हैं। गांव गदनपुर में हर कोई यही कह रहा है, जिस बेटे ने घर की जिम्मेदारी संभाली वही घर को रोता छोड़ गया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

गौरव के घर का दृश्य दिल दहला देने वाला है। मां शारदा देवी जो सुन और बोल नहीं सकतीं, पोस्टमार्टम हाउस पर बेटे का चेहरा देखकर बेसुध हो गईं। रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश करते रहे पर उनके दर्द के आगे सभी दिलासा कोरी थीं। गांव वालों के मुताबिक शारदा देवी अपने बड़े बेटे गौरव पर निर्भर थीं। पिता की मौत के बाद वही घर का सहारा बना था। बेटी मधु की शादी की तारीख 14 फरवरी तय थी। भाई की मौत की खबर सुनकर वह बदहवास हो गई। बार-बार यही कह रही थी कि भैया बिना मेरा मंडप कैसे सजेगा।
  विज्ञापन विज्ञापन

परिवार के मुताबिक गौरव करीब पांच साल से महाराष्ट्र में हलवाई का काम करता था और बहन की शादी के लिए पैसा जोड़ रहा था। रिश्तेदार अर्जुन कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से लौटते समय उसने फोन पर अपनी बहन से बोला था कि सब कुछ तैयार रखना मैं आ रहा हूं। गौरव और फुफेरा भाई विनय साथ ही काम करते हैं। ये लोग शनिवार को लौटे।

अवागढ़ में बाइक मंगाकर गांव आ रहे थे। गांव के विवेक कुमार ने बताया कि गौरव बेहद शांत-मेहनती और जिम्मेदार युवक था। पिता की मौत के बाद उसने तीनों भाई-बहनों का सहारा बनकर घर को संभाला था। हादसे में उसके फुफेरे भाई विनय की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
 

View Original Source